West Bengal Election: सीएम ममता बनर्जी का BJP पर हमला, बोली- भाजपा अपने एजेंडे के अनुरूप इतिहास को बदलना चाहती है

By अनुराग आनंद | Published: April 8, 2021 07:40 AM2021-04-08T07:40:47+5:302021-04-08T07:43:04+5:30

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने (भाजपा ने) कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए। उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री के नाम पर कर दिया। वह दिन दूर नहीं जब वे आपका और हमारा नाम भी बदल देंगे।

West Bengal Election: CM Mamata Banerjee said, BJP wants to change history according to its agenda | West Bengal Election: सीएम ममता बनर्जी का BJP पर हमला, बोली- भाजपा अपने एजेंडे के अनुरूप इतिहास को बदलना चाहती है

सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा अपने एजेंडे के अनुरूप कई स्थानों के इतिहास को बदलना चाहती है।पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीन चरण की 91 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए दावा किया कि पार्टी अपने एजेंडे के अनुरूप कई स्थानों के इतिहास को बदलना चाहती है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भाजपा ‘अधिनायकवादी शासन’ लागू करेगी, जिसमें वह तय करेगी कि लोगों को क्या खाना चाहिए और क्या पहनना चाहिए।

बनर्जी ने चुनावी सभा में कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा ने) कई स्टेशनों के नाम बदल दिए। उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री के नाम पर कर दिया। वह दिन दूर नहीं जब वे आपका और हमारा नाम भी बदल देंगे।’’

ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा अपने एजेंडे के अनुरूप कई स्थानों के इतिहास को बदलना चाहती है

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अपने एजेंडे के अनुरूप कई स्थानों के इतिहास को बदलना चाहती है। हालांकि, उन्होंने रेलवे स्टेशनों या किसी स्थान के नाम का जिक्र नहीं किया। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीन चरण की 91 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और अब बाकी बची 203 सीटों पर अगले पांच चरणों में चुनाव होने हैं। प्रदेश में अभी तक के जिन इलाकों में वोटिंग हुई है, वो दक्षिण बंगाल के इलाके का एक हिस्सा हैं।

टीएमसी के लिए ममता बनर्जी के मजबूत गढ़ को बचाए रखना बेहद अहम है

बता दें कि बाकी बचे पांच चरणों में कई ऐसे इलाके हैं जो ममता बनर्जी का मजबूत गढ़ माना जाता है, जिसे बचाना टीएमसी के लिए बेहद अहम है, क्योंकि आगे के चरणों में कई जगहों पर उन्हें बीजेपी से ही नहीं बल्कि कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन से भी दो-दो हाथ करने होंगे। इसीलिए आगे होने वाले चुनाव ममता के लिए सबसे अहम चुनौती माने जा रहे हैं। यही वजह है कि सीएम ममता बनर्जी ने बाकी बचे पांच चरणों के चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: West Bengal Election: CM Mamata Banerjee said, BJP wants to change history according to its agenda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे