पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने अपने पद से इस्तीफा दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 9, 2019 01:55 PM2019-07-09T13:55:18+5:302019-07-09T13:55:18+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी हार के बाद सबसे पहले राहुल गांधी ने 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति में कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।

West Bengal Congress president Somen Mitra resigns from post in view of party's poor show in Lok Sabha polls | पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने अपने पद से इस्तीफा दिया

पश्चिम बंगाल में बीजेपी 18 संसदीय सीटें जीतने में सफल रही थी.

Highlightsलोकसभा चुनाव 2019 में बंगाल में कांग्रेस 5.61 प्रतिशत वोट पाते हुए दो सीटें जीतने में सफल रही।रविवार को ही कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है। मंगलवार को पश्चिम बंगालकांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को ही कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सिंधिया से कुछ ही घंटे पहले मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी हार के बाद सबसे पहले राहुल गांधी ने 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति में कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रेवांत रेड्डी और  कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था।

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस का प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन घोर निराशाजनक रहा है जहां उसके सांसदों की संख्या साल 2104 के 34 के मुकाबले इस बार घटकर 22 रह गई है। भाजपा ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की और उसका वोट प्रतिशत 2014 के 17 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 40.5 प्रतिशत तक बढ़ गया। वाम दलों का खाता नहीं खुला जबकि कांग्रेस 5.61 प्रतिशत वोट पाते हुए दो सीटें जीतने में सफल रही।

Web Title: West Bengal Congress president Somen Mitra resigns from post in view of party's poor show in Lok Sabha polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे