पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की दिल्ली यात्रा पर ममता का तंज, कहा- बच्चे को मनाकर चुप कराया जा सकता है, बूढ़े को नहीं

By अभिषेक पारीक | Published: June 17, 2021 10:12 PM2021-06-17T22:12:53+5:302021-06-17T22:29:41+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ की दिल्ली यात्रा को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बच्चे को मनाकर चुप कराया जा सकता है, लेकिन एक वृद्ध व्यक्ति को नहीं।

west bengal cm Mamata banerjee taunt on governor jagdeep dhankar visit to Delhi | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की दिल्ली यात्रा पर ममता का तंज, कहा- बच्चे को मनाकर चुप कराया जा सकता है, बूढ़े को नहीं

जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी । (फाइल फोटो)

Highlightsममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ की दिल्ली यात्रा को लेकर तंज कसा है। ममता ने कहा कि बच्चे को चुप कराया जा सकता है, लेकिन वृद्ध व्यक्ति को नहीं। उन्होंने कहा कि धनखड़ को वापस बुलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को तीन बार पत्र लिखा है। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ की दिल्ली यात्रा को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बच्चे को मनाकर चुप कराया जा सकता है, लेकिन एक वृद्ध व्यक्ति को नहीं। बनर्जी ने कहा कि उन्होंने धनखड़ को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पद से हटाकर वापस बुलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन बार पत्र लिखा है। 

ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकी। उन्होंने राज्यपाल को केंद्र का व्यक्ति बताया। हालांकि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय मंत्रियों से धनखड़ की मुलाकात पर कुछ नहीं कहा। ममता बनर्जी से जब राज्यपाल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं क्या कह सकती हूं? एक बच्चे को मनाकर चुप कराया जा सकता है। इस मामले में बोलना चांदी है, मौन सोना है।'

वापस बुलाने के लिए तीन बार पीएम को लिखा-ममता

मीडिया ने जब उनसे राज्यपाल को हटाए जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, 'इस बारे में मुझे कैसे पता चलेगा? राज्यपाल की नियुक्ति की जाती है तो राज्य सरकार से सलाह ली जाती है। हालांकि इस मामले में ऐसा नहीं किया गया। मैंने तीन बार प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें वापस बुलाने की मांग की है।'

तृणमूल के साथ राज्यपाल के रिश्ते तनावपूर्ण

जगदीप धनखड़ ने 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। उनके तृणमूल सरकार से रिश्ते काफी तनावपूर्ण रहे हैं। कई बार ममता बनर्जी और राज्यपाल एक दूसरे की सार्वजनिक रूप से आलोचना कर चुके हैं। फिलहाल धनखड़ चार दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने अपने इस दौरे का कोई कारण नहीं बताया है। राज्यपाल ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और प्रह्लाद सिंह पटेल से मुलाकात की। उन्होंने इससे पहले दिन में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठक भी की। 

 राज्यपाल को लेकर तृणमूल और भाजपा आमने-सामने

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने बुधवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और उनसे राज्य में नहीं लौटने का अनुरोध किया। राज्य में वाम मोर्चा के अध्यक्ष और माकपा नेता बिमान बोस ने राज्यपाल की कथित तौर पर भाजपा के मुखपत्र की तरह काम करने के लिए आलोचना की और उनकी 'पक्षपातपूर्ण' भूमिका की निंदा की। हालांकि, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी में 'संविधान के लिए कोई सम्मान नहीं है।' घोष ने कहा, 'राज्यपाल सही काम कर रहे हैं और इसलिए तृणमूल कांग्रेस को यह पसंद नहीं है। केंद्र उन्हें नियुक्त करता है और यह स्पष्ट है कि उन्हें केंद्र सरकार को विभिन्न घटनाक्रमों की रिपोर्ट देनी होगी।'

Web Title: west bengal cm Mamata banerjee taunt on governor jagdeep dhankar visit to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे