पश्चिम बंगाल: दो बीजेपी प्रत्याशी के घर में हमला, एक अस्पताल में भर्ती, बीजेपी का TMC पर आरोप

By पल्लवी कुमारी | Published: April 19, 2019 05:52 PM2019-04-19T17:52:18+5:302019-04-19T17:52:18+5:30

पश्चिम बंगाल के नदिया जिला में दूसरे चररण के मतदान के दौरान एक नोडल निर्वाचन अधिकारी अर्नब रॉय के लापता होने की खबर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

West Bengal: BJP's Hooghly, Dum Dum candidate house and Office ransacked LS polls 2019 | पश्चिम बंगाल: दो बीजेपी प्रत्याशी के घर में हमला, एक अस्पताल में भर्ती, बीजेपी का TMC पर आरोप

पश्चिम बंगाल: दो बीजेपी प्रत्याशी के घर में हमला, एक अस्पताल में भर्ती, बीजेपी का TMC पर आरोप

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के दम दम लोकसभा सीट के उम्मीदवार समिक भट्टाचार्य के घर पर तोड़फोड़ की गई।  दम दम इलाके के बीजेपी दफ्तर में भी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला करवाया गया है, जिसमें कई बीजेपी सदस्यों पर हमला किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक,  एक बीजेपी नेता चंडी चरण राय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इधर कोलकाता  हुगली से बीजेपी उम्‍मीदवार लॉकेट चटर्जी के बांदेल स्थित किराये के मकान में बदमाशों ने की तोड़फोड़ की। बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर इसके लिए आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बीजेपी इन दोनों मामलों में  टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा रही है। बीजेपी का कहना है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं को ऐसा करने के लिए कहा गया था। 

पश्चिम बंगाल के नदिया जिला में दूसरे चररण के मतदान के दौरान एक नोडल निर्वाचन अधिकारी अर्नब रॉय के लापता होने की खबर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अर्नब रॉय की जगह किसी दूसरे अधिकारी को वहां पर नियुक्त कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक ये दूसरे चरण के मतदान के बाद से ही लापता हैं।

Web Title: West Bengal: BJP's Hooghly, Dum Dum candidate house and Office ransacked LS polls 2019