पश्चिम बंगाल: नहर पर मिला विलुप्तप्राय फिशिंग कैट का सिर, मालिक की तलाश जारी

By भाषा | Published: February 15, 2020 04:49 PM2020-02-15T16:49:47+5:302020-02-15T16:49:47+5:30

वनअधिकारियों का आशंका है कि गाँव के तालाबा के चारों तरफ लगायी गयी तारों में फँस कर फिशिंग कैट की जान चली गयी होगी।

west bengal authority found rare fishing cat head | पश्चिम बंगाल: नहर पर मिला विलुप्तप्राय फिशिंग कैट का सिर, मालिक की तलाश जारी

फिशिंग कैट बिल्लियों की एक प्रजाति होती है जो विलुप्तप्राय है। (Fishing Cat File Photo)

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक नहर के पास विलुप्तप्राय ‘फिशिंग कैट’ का कटा हुआ सिर मिला। फिशिंग कैट मछली पकड़ने वाली बिल्ली होती है। इससे पहले जनवरी में हुगली जिले में विभिन्न घटनाओं में दो फिशिंग कैट को बाघ समझकर मार दिया गया था।

उलुबेरिया वन क्षेत्र अधिकारी उत्पल सरकार ने बताया कि वन अधिकारियों को सूचना मिली कि श्यामपुर ब्लॉक के नाकोल गांव में एक फिशिंग कैट को मार दिया गया है जिसके बाद उन्होंने उसका पता लगाने के लिए शुक्रवार को तलाश अभियान शुरू किया लेकिन उन्हें रूपनारायण नदी से जुड़ी नहर के निकट फिशिंग कैट का सिर ही मिला।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि फिशिंग कैट की करंट लगने से मौत हुई। मछलियों की चोरी रोकने के लिए गांव के एक तालाब के चारों ओर तारें लगाई गई थीं। फिशिंग कैट को संभवत: उन्हीं से करंट लग गया। उन्होंने बताया कि फिशिंग कैट के सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तालाब मालिक की तलाश की जा रही है। 

यूपी में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

पीलीभीत जिले में तेज रफ्तार कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पूरनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के रूपेंद्र सिंह (32), सोना सिंह (30) और मलकीत (35) के रूप में हुई है। सभी शादी समारोह में शामिल होने शुक्रवार को पीलीभीत आए थे। वापसी में उनकी कार पूरनपुर थाना क्षेत्र के खमरिया तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली पूरनपुर के इंस्पेक्टर एस के सिंह ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि राहगीरों की मदद से गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। 

Web Title: west bengal authority found rare fishing cat head

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे