पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावः चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग शुरू, बाबुल सुप्रियो व TMC के दो मंत्रियों की किस्मत का होगा फैसला

By भाषा | Published: April 10, 2021 07:33 AM2021-04-10T07:33:18+5:302021-04-10T07:36:44+5:30

चौथे चरण की 44 सीटों पर संवेदनशील स्थिति को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सीएपीएफ की कम से कम 789 कंपनियां तैनात किया है।

West Bengal Assembly Elections: Voting begins on 44 seats in the fourth phase, the fate of two ministers of Babul Supriyo and TMC will be decided. | पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावः चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग शुरू, बाबुल सुप्रियो व TMC के दो मंत्रियों की किस्मत का होगा फैसला

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsटॉलीगंज सीट पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का मुकाबला राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास से है।राज्य के शिक्षा मंत्री और बेहला पश्चिम सीट से वर्तमान विधायक पार्थ चटर्जी का किस्मत भी चौथे चरण के दौरान ईवीएम में कैद होगा।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज (शनिवार) को चौथे चरण में पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इन सभी सीटों पर चुनाव प्रचार अभियान बृहस्पतिवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया था।

दक्षिण बंगाल के हावड़ा (भाग दो), दक्षिण 24 परगना (भाग तीन), हुगली (भाग दो) और उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार तथा कूचबिहार में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। कुल मतदाताओं में 58,82,514 पुरुष, 56,98,218 महिलाएं और ‘थर्ड जेंडर’ के 290 सदस्य शामिल हैं।

मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा। इन सीटों पर 15,940 मतदान केंद्रों पर वोट पड़ रहे हैं। इस चरण में हावड़ा की नौ, दक्षिण 24 परगना की 11, अलीपुरद्वार की पांच, कूचबिहार की नौ और हुगली की 10 सीटों पर मतदान होगा।

इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों में बंगाल रणजी के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी (शिबपुर सीट, तृणमूल कांग्रेस) और राज्य के शिक्षा मंत्री और बेहला पश्चिम सीट से वर्तमान विधायक पार्थ चटर्जी शामिल हैं। इसके अलावा टॉलीगंज सीट पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का मुकाबला राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास से है।

बेहला पूर्व सीट पर भाजपा की उम्मीदवार पायल सरकार का मुकाबला रत्ना चटर्जी से है जो शहर के पूर्व महापौर और अग्निशमन मंत्री शोभन चटर्जी की पत्नी हैं। राज्य के पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं और वह दोमजुर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। हुगली के चिन्सुराह सीट पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी चुनावी मैदान में हैं।

चौथे चरण की 44 सीटों पर संवेदनशील स्थिति को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सीएपीएफ की कम से कम 789 कंपनियां तैनात किया है। कूचबिहार में सबसे ज्यादा 187 कंपनियां तैनात की जाएंगी।  

Web Title: West Bengal Assembly Elections: Voting begins on 44 seats in the fourth phase, the fate of two ministers of Babul Supriyo and TMC will be decided.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे