पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर से मिली ईवीएम मशीन, चुनाव आयोग ने अफसर को किया सस्पेंड

By विनीत कुमार | Published: April 6, 2021 10:05 AM2021-04-06T10:05:04+5:302021-04-06T11:16:29+5:30

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच एक टीएमसी नेता के घर से ईवीएम और वीवीपैट मिलने का मामला सामने आया है।

West Bengal Assembly Election 2021 third phase EVM found at TMC leader house | पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर से मिली ईवीएम मशीन, चुनाव आयोग ने अफसर को किया सस्पेंड

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर से मिले ईवीएम मशीन के बाद विवाद (फोटो-एएनआई)

Highlightsपश्चिम बंगाल के हावड़ा में टीएमसी नेता के घर से ईवीएम और वीवीपैट मशीन मिला चुनाव आयोग के अनुसार सेक्टर अफसर ईवीएम को अपने साथ लेकर रिश्तेदार के घर सोने चला गया थाअफसर का रिश्तेदार टीएमसी लीडर भी है, चुनाव आयोग ने अफसर को निलंबित कर दिया है

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के जारी तीसरे चरण के मतदान के बीच ईवीएम को लेकर एक विवाद फिर गहरा गया है। टीएमसी के एक नेता के घर से एक रिजर्व ईवीएम मशीन और वीवीपैट मिलने का मामला सामने आया है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस मामले के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने सेक्टर अफसर तपन सरकार को निलंबित कर दिया है। आरोप हैं कि वे ईवीएम और वीवीपैट लेकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के उलुबेरिया में अपने रिश्तेदार के घर सोने गए थे। रिश्तेदार टीएमसी लीडर भी हैं।

चुनाव आयोग ने कहा है कि ये रिजर्व ईवीएम मशीन थी जिसे चुनावी प्रक्रिया से अब हटा दिया गया है। साथ ही चुनाव आयोग ने कहा है कि जो भी इसमें शामिल होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव आयोग की ओर से कहा गया, 'हावड़ा के AC 177 उलबेरिया उत्तर में सेक्टर 17 के सेक्टर अफसर तपन सरकार रिजर्व ईवीएम के साथ अपने रिश्तेदार के घर गए थे। ये चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है। इसके लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

सेक्टर अफसर के साथ दिए गए सेक्टर पुलिस को भी निलंबित किया गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि बरामद ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल अब चुनाव में नहीं किया जाएगा।

इससे पहले पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण के मतदान के बाद भी 1 अप्रैल को ईवीएम को लेकर विवाद छिड़ा था। उस समय असम के करीमगंज में एक बीजेपी उम्मीदवार की कार में ईवीएम मशीन मिलने की बात सामने आई थी। 

उस समय ईवीएम मशीन को मतदान के बाद स्ट्रॉन्गरूम ले जाया जा रहा था।  आयोग ने तब चुनाव प्रक्रिया से जुड़े 4 अफसरों को निलंबित कर दिया था। इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

पश्चिम बंगाल और असम सहित पांच राज्यों में आज मतदान

पश्चिम बंगाल में आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर मतदान है। इसमें हावड़ा सहित 24 परगना और हुगली में वोट डाले जा रहे हैं। बंगाल में इस बार 8 चरणों में मतदान होने हैं।

इसके अलावा असम में तीसरे और आखिरी चरण का वोट डाला जा रहा है। साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में वोट डाले जा रहे हैं। इन तीन राज्यों में एक चरण में मतदान है। कुल मिलाकर आज पांचों राज्यों की 475 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत EVM मशीनों में कैद हो जाएगी।

Web Title: West Bengal Assembly Election 2021 third phase EVM found at TMC leader house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे