कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बीच बंगाल के सभी कंटेनमेंट जोन में पूर्ण लॉकडाउन लागू

By भाषा | Published: July 10, 2020 05:08 AM2020-07-10T05:08:26+5:302020-07-10T05:08:26+5:30

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि नौ जुलाई को शाम पांच बजे से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू किया जाएगा। उसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

West Bengal: Amid surge in COVID-19 cases, total lockdown imposed in all containment zones | कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बीच बंगाल के सभी कंटेनमेंट जोन में पूर्ण लॉकडाउन लागू

बंगाल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी निषिद्ध क्षेत्रों में बृहस्पतिवार शाम से सात दिवसीय लॉकडाउन लागू कर दिया। राज्य सरकार ने कोलकाता में 25, उत्तर 24 परगना में 93, दक्षिण 24 परगना में 54 और हावड़ा में 56 निषिद्ध क्षेत्रों को सूचीबद्ध किया है।

कोलकाताः कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी निषिद्ध क्षेत्रों में बृहस्पतिवार शाम से सात दिवसीय लॉकडाउन लागू कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कोलकाता में 25, उत्तर 24 परगना में 93, दक्षिण 24 परगना में 54 और हावड़ा में 56 निषिद्ध क्षेत्रों को सूचीबद्ध किया है। ये चार जिले कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से हैं। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि नौ जुलाई को शाम पांच बजे से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू किया जाएगा। उसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कोविड-19 मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर लागू मानदंडों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने का पुलिस को निर्देश दिया है। पुलिस जवानों को निषिद्ध क्षेत्रों में सड़कों पर गश्त करते देखा गया। 

पुलिसकर्मी पैदल यात्रियों को घर लौटने और दुकानदारों को दुकानें बंद करने के लिए कह रहे थे। ऐस क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन से पहले लोगों में अफरा-तफरी देखी गयी और बड़ी संख्या में लोग जरूरी वस्तुओं की खरीदारी करने उमड़ पड़े। इस दौरान सामाजिक दूरी के मानदंडों की अवहेलना भी हुयी। 

अधिकारियों ने कहा कि किराने की दुकानों और एलपीजी (रसोई गैस) दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। पुलिस ने कुछ स्थानों पर हल्का बल प्रयोग किया ताकि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित हो सके। राज्य सरकार ने कहा है कि वह लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की घर तक आपूर्ति (होम डिलीवरी) की व्यवस्था करेगी। 

Web Title: West Bengal: Amid surge in COVID-19 cases, total lockdown imposed in all containment zones

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे