आकाशीय बिजली ने ढाया कहर, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में 20 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताई संवेदना

By अभिषेक पारीक | Published: June 7, 2021 09:35 PM2021-06-07T21:35:31+5:302021-06-07T21:45:59+5:30

पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली ने कहर ढाया है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।

west bengal 20 people died due to lightning many injured | आकाशीय बिजली ने ढाया कहर, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में 20 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताई संवेदना

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री मोदी ने मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई है। आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग घायल भी हुए हैं। 

पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली ने कहर ढाया है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर अपनी संवेदना प्रकट की है। 

दक्षिण बंगाल के तीन जिलों में सोमवार को बिजली गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। राज्य के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद और हुगली में नौ-नौ लोगों तथा पूर्वी मेदिनीपुर जिले में दो लोगों की मौत हो गई। 

बिजली गिरने से कई लोग घायल

उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में बिजली गिरने से तीन और लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में दोपहर के बाद से भारी बारिश हुई। जिसे मौसम कार्यालय ने मानसून पूर्व बारिश बताया। 

पीएम मोदी ने जताई संवेदना

इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। जिसमें मृतक व्यक्तियों के परिवार के लिए संवेदना प्रकट की है। ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से जिनके अपनों की मौत हुई है। उनके साथ मेरी संवेदनाए हैं।‘ साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की भी कामना की है।

असम में 18 हाथियों की मौत हुई थी

पिछले महीने असम में हाथियों को आकाशीय बिजली का कहर झेलना पड़ा था। 12 मई की रात को टाटियोटोली रेंज के कुंडोली फॉरेस्ट रिजर्व में बिजली गिरने से 18 हाथियां की मौत हो गई थी। 

Web Title: west bengal 20 people died due to lightning many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे