Corona Update: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 110 नए मामले आए सामने, एक दिन में 8 लोगों ने गंवाई अपनी जान

By सुमित राय | Published: May 12, 2020 06:18 PM2020-05-12T18:18:16+5:302020-05-12T18:19:01+5:30

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 110 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हो गई।

West Bengal: 110 new cases of COVID-19 and 8 deaths have been reported in the state on Tuesday | Corona Update: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 110 नए मामले आए सामने, एक दिन में 8 लोगों ने गंवाई अपनी जान

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना के 110 नए मामले सामने आए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1363 हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पश्चिम बंगाल में अब तक 2063 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ता जा रहा है और मंगलवार को राज्य में कोविड-29 के 110 नए मामले सामने आए, जबकि 8 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1363 हो गई है।

पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने बताया, "राज्य में आज (मंगलवार) कोरोना वायरस के 110 नए मामले सामने आए और 8 मौतें हुई हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 1363 हो गई।

बंगाल में 2 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 2063 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 190 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 499 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं।

देशभर में कोरोना की चपेट में 70 हजार से ज्यादा लोग

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 70756 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देशभर में 22454 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अभी कोरोना के 46008 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: West Bengal: 110 new cases of COVID-19 and 8 deaths have been reported in the state on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे