पंजाब निवेशक सम्मेलन में जाने-माने उद्योगपतियों के भाग लेने की उम्मीद

By भाषा | Published: December 5, 2019 06:09 AM2019-12-05T06:09:51+5:302019-12-05T06:09:51+5:30

 पंजाब सरकार की बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन में देश के जाने माने उद्योगपतियों के भाग लेने की उम्मीद है।

Well-known industrialists expected to participate in Punjab Investors Conference | पंजाब निवेशक सम्मेलन में जाने-माने उद्योगपतियों के भाग लेने की उम्मीद

पंजाब निवेशक सम्मेलन में जाने-माने उद्योगपतियों के भाग लेने की उम्मीद

Highlights कार्यक्रम में भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजूकी मुख्य भाषण देंगे। इसके साथ ही समूह परिचर्चा सत्र की भी शुरुआत होगी

 पंजाब सरकार की बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन में देश के जाने माने उद्योगपतियों के भाग लेने की उम्मीद है। भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल, कोटक महिन्द्रा के उदय कोटक, आईटीसी प्रमुख संजीव पुरी जैसे कई जाने माने उद्योगपति निवेशक सम्मेलन में पहुंचेंगे।

पंजाब सरकार के मोहाली में होने वाले इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों, प्रमुख उद्योगों और नये स्टार्ट उद्यमियों के साथ ही विदेशी मिशनों के प्रतिनिधियों के पहुंचने की भी संभावना है। प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन का आयोजन पांच और छह दिसंबर 2019 को होने जा रहा है। सम्मेलन के पहले दिन बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ परिचर्चा सत्र का आयोजन होगा। इसमें राज्य के एमएसएमई क्षेत्र को केन्द्र बिंदु में रखा जायेगा।

राज्य सरकार की बुधवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। कार्यक्रम में भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजूकी मुख्य भाषण देंगे। इसके साथ ही समूह परिचर्चा सत्र की भी शुरुआत होगी। राज्य की वृद्धि को गति देने के लिये आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के सत्र में ईस्ट इंडिया होटल्स के कार्यकारी चेयरमैन पी आर एस ओबरॉय, कोटक महिन्द्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उदय कोटक, आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी, हिन्दुजा समूह यूरोप के चेयरमैन प्रकाश हिन्दुजा, हीरो एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील कांत मुंजाल और वर्धमान टैक्सटाल्स के उपाध्यक्ष एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचिता जैन के भाग लेने का कार्यक्रम है।

दोपहर को होने वाले परिचर्चा सत्र में भारत एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, एचडीएफसी के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी, डीएलएफ के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, सर्राफ समूह के उपाध्यक्ष सराफुद्दीन सर्राफ और भारत होटल्स के सीएमडी ज्योत्सना सूरी शामिल होंगे।

Web Title: Well-known industrialists expected to participate in Punjab Investors Conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब