Weather updates: मध्य प्रदेश में भारी बारिश, छह में रेड, 12 में आरेंज और 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 21, 2020 03:13 PM2020-08-21T15:13:12+5:302020-08-21T15:13:12+5:30

पिछले 24 घंटों के दौरान संपूर्ण मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा. शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलो में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई.

Weather updates Heavy rains Madhya Pradesh Red in six Orange in 12 and Yellow alert in 16 districts | Weather updates: मध्य प्रदेश में भारी बारिश, छह में रेड, 12 में आरेंज और 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया.  (file photo)

Highlightsसिवनी में 54.6, रतलाम में 12, मंडला में 11, मलाजखंड में 8.8, खरगोन में 20 में मिली मीटर बरसात हुई.उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.आगामी 24 घंटों में होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं अत्याधिक भारी वर्षा हो सकती है.

भोपालः मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 6 जिलों में अत्याधिक भारी बरसात की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने इसके साथ ही राज्य के 12 जिलों में अतिभारी  बरसात की चेतावनी देते हुए आरेंज अलर्ट और 16 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटों के दौरान संपूर्ण मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा. शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलो में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई.

बीते 24 घंटोंं में राज्य के  भोपाल में 51.2, भोपाल सिटी में 80.4, रायसेन में 46.8, होशंगाबाद में 49.2, बैतूल में 44.8, जबलपुर में 33.1, उमरिया में 42.2, उज्जैन में 29.2, शाजापुर में 31, इंदौर में 35, गुना में 0.6, पचमढ़ी में 8, धार में 1.2, ग्वालियर में 2.9, सागर में 4.8, दमोह में 6, नौगांव में 6.8, सतना में 4.4, रीवा में 11.2, खजुराहो में 14.6, नरसिंहपुर में 105, सिवनी में 54.6, रतलाम में 12, मंडला में 11, मलाजखंड में 8.8, खरगोन में 20 में मिली मीटर बरसात हुई.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. मौसम विभाग ने आरेंज रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं अत्याधिक भारी वर्षा हो सकती है.

मौसम विभाग ने इसके साथ ही आरेंज अलर्ट विदिशा, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, दमोह जिलों में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने इसके साथ ही रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया.  

Web Title: Weather updates Heavy rains Madhya Pradesh Red in six Orange in 12 and Yellow alert in 16 districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे