मौसम अपडेटः मध्य प्रदेश का हाल, रीवा संभाग के सभी जिलों के साथ चार अन्य में भारी बरसात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: September 24, 2020 05:28 PM2020-09-24T17:28:50+5:302020-09-24T17:28:50+5:30

पिछले 24 घंटों के दौरान सम्पूर्ण प्रदेश में मानसून प्रबल रहा. शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर ग्वालियर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई तथा चंबल संभाग के जिलों का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा.

Weather update Madhya Pradesh heavy rains warning all other districts of Rewa division yellow alert issued | मौसम अपडेटः मध्य प्रदेश का हाल, रीवा संभाग के सभी जिलों के साथ चार अन्य में भारी बरसात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

होशंगाबाद एवं भोपाल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. (file photo)

Highlightsरीवा संभाग के सभी जिलों के साथ-साथ चार अन्य जिलों में भारी बरसात की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.भोपाल सिटी में 9.8, दतिया में 2.6, उमरीया में 2.2, मंडला में 5, नरसिंहगपुर में 18, मलाजखंड में 13.2 मिलीमीटर बरसात हुई.मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में  रीवा एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

भोपालः मौसम विभाग ने राज्य के रीवा संभाग के सभी जिलों के साथ-साथ चार अन्य जिलों में भारी बरसात की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटों के दौरान सम्पूर्ण प्रदेश में मानसून प्रबल रहा. शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर ग्वालियर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई तथा चंबल संभाग के जिलों का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा.

 बीते 24 घंटोंं में राज्य के  शाजापुर में 71, जबलपुर में 66, गुना में 60, उज्जैन में 25, रतलाम में 27, खंडवा में 26, धार में 29.4, खरगोन में 35.2, सतना में 24.9, रीवा में 36, सीधी में 8.8, होशंगाबाद में 28.8, पचमढ़ी में 6.5, बैतूल में 6.2, छिंदवाड़ा में 10.6, टीकमगढ़ में 3, खजुराहो में 32.4, सागर में 35.8, दमोह में 34, नौगाव में 25, इंदौर में 31.6, भोपाल में 19.3, भोपाल सिटी में 9.8, दतिया में 2.6, उमरीया में 2.2, मंडला में 5, नरसिंहगपुर में 18, मलाजखंड में 13.2 मिलीमीटर बरसात हुई.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में  रीवा एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. मौसम विभाग ने इसके साथ ही शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद एवं भोपाल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

 मौसम विभाग ने इसके साथ ही ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में  रीवा संभाग के जिलों में तथा अनूपपुर, शहडोल, पन्ना एवं छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.

मौसम विभाग ने इसके साथ ही रीवा, शहडोल, सागर, होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में तथा धार, रतलाम, देवास, जबलपुर एवं कटनी जिलों में कहीं-कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है.

Web Title: Weather update Madhya Pradesh heavy rains warning all other districts of Rewa division yellow alert issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे