वेदर अपडेटः राजस्थान में आफत, तीन दिन तक यलो अलर्ट, बारां में बारिश से गांव टापू में बदला, संपर्क कटा

By धीरेंद्र जैन | Published: August 31, 2020 09:42 PM2020-08-31T21:42:34+5:302020-08-31T21:42:34+5:30

डूंगरपुर के नथुवापुर में 130 मिमी, बांसवाड़ा के सिरोही के शिवगंज में 98.2 मिमी तथा प्रतापगढ़ में 91 मिमी बारिश हुई है। वहीं रविवार को भी प्रदेश के राणाप्रताप सागर, माही डैम, गांधी सागर और काली सिंध आदि बांधों से गेट खोलकर पानी छोड़ा  गया।

Weather update disaster Rajasthan yellow alert three days rain in Baran changed to village island contact cut | वेदर अपडेटः राजस्थान में आफत, तीन दिन तक यलो अलर्ट, बारां में बारिश से गांव टापू में बदला, संपर्क कटा

बारां के समीप हनोतिया में फंसे 4 विद्यार्थियों का रेस्क्यू कर उन्हें बीएसटीसी की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केन्द्र पहुंचाया गया। (file photo)

Highlightsबारां जिले का हनोतिया गांव लगातार हो रही बारिश के कारण टापू में परिवर्तित हो गया और गांव का अन्य सभी स्थानों से संपर्क टूट गया।मानसून की अच्छी बारिश से राजस्थान की चंबल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।बारां में नेशनल हाइवे, मेगा हाइवे सहित स्थानीय सड़कें भी बाधित हो गई हैं और नदी के तटीय इलाके के अनेक गांव टापू बन गए हैं।

जयपुरः राजस्थान में इन दिनों मानसून की सक्रियता के कारण अच्छी बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के बांसवाड़ा जिले के गढ़ी में सर्वाधिक 132 मिमी, दानपुर में 121 मिमी, लोहारिया में 95 मिमी बारिश हुई है।

वहीं डूंगरपुर के नथुवापुर में 130 मिमी, बांसवाड़ा के सिरोही के शिवगंज में 98.2 मिमी तथा प्रतापगढ़ में 91 मिमी बारिश हुई है। वहीं रविवार को भी प्रदेश के राणाप्रताप सागर, माही डैम, गांधी सागर और काली सिंध आदि बांधों से गेट खोलकर पानी छोड़ा  गया।

वहीं दूसरी ओर बारां जिले का हनोतिया गांव लगातार हो रही बारिश के कारण टापू में परिवर्तित हो गया और गांव का अन्य सभी स्थानों से संपर्क टूट गया। मानसून की अच्छी बारिश से राजस्थान की चंबल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

वहीं पार्वती और परवन आदि नदियों के भी उफान पर होने से बारां में नेशनल हाइवे, मेगा हाइवे सहित स्थानीय सड़कें भी बाधित हो गई हैं और नदी के तटीय इलाके के अनेक गांव टापू बन गए हैं। आज भी बारां के समीप हनोतिया में फंसे 4 विद्यार्थियों का रेस्क्यू कर उन्हें बीएसटीसी की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केन्द्र पहुंचाया गया।

राजस्थान के विभिन्न जिलों में तीन सितंबर तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार एक सितंबर को प्रदेश के अजमेर, , झुंझुनूं, सीकर, सिरोही, टोंक, बीकानेर, चूरू, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर आदि जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, 2 सितंबर को जयपुर, बीकानेर, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर आदि जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार 3 सितंबर को  बीकानेर, चूरू, नागौर, जोधपुर अजमेर, भीलवाड़ा, झुंझनूं, राजसमंद, सिरोही, जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। 

Web Title: Weather update disaster Rajasthan yellow alert three days rain in Baran changed to village island contact cut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे