राजस्थान के जयपुर समेत 7 शहरों में पारा 45 डिग्री के पार, 50 डिग्री तापमान के साथ चूरू विश्व में सबसे गर्म, सीकर में गई वृद्ध की गई जान

By धीरेंद्र जैन | Published: May 27, 2020 07:12 PM2020-05-27T19:12:37+5:302020-05-27T19:12:37+5:30

मौसम विभाग के मुताबिक, चूरू के साथ ही राजस्थान के 7 शहरों में तापमान 45 डिग्री से अधिक रिकाॅर्ड किया गया। बीकानेर में 47.4 डिग्री, श्रीगंगानगर में 47 डिग्री, कोटा 46.5 डिग्री और जयपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Weather Report: temperature exceeds 45 degrees in 7 cities including Jaipur's Rajasthan, old man died in Sikar | राजस्थान के जयपुर समेत 7 शहरों में पारा 45 डिग्री के पार, 50 डिग्री तापमान के साथ चूरू विश्व में सबसे गर्म, सीकर में गई वृद्ध की गई जान

2 जून 2019 को पारा 50.8 और 19 मई 2016 को 50.2 डिग्री दर्ज हुआ था। समूचा प्रदेश कोरोना के साथ ही आग उगलती प्रचंड गर्मी की मार से बेहाल है।

Highlightsसमूचा राजस्थान वर्तमान में प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में है। प्रचंड लू की लपटों के साथ पारा 50 डिग्री पर पहुंच गया

जयपुर: समूचा राजस्थान वर्तमान में प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में है। लेकिन, राजस्थान के चूरू जिले में गर्मी का आलम यह है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो सूरज धरती ही आ गया हो। प्रचंड लू की लपटों के साथ पारा 50 डिग्री पर पहुंच गया और चूरू प्रदेश और देश का ही नहीं अपितु दुनिया का सबसे गर्म शहर रहा है। पाकिस्तान के एक शहर में भी 50 डिग्री तापमान रहा है। लेकिन चूरू जिले में गत चार सालों में तीसरी बार तापमान 50 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है। इससे पहले 2 जून 2019 को पारा 50.8 और 19 मई 2016 को 50.2 डिग्री दर्ज हुआ था। समूचा प्रदेश कोरोना के साथ ही आग उगलती प्रचंड गर्मी की मार से बेहाल है। प्रदेश के सीकर जिले भी गर्मी के कारण एक वृद्ध ने दम तोड़ दिया।

मौसम विभाग के मुताबिक, चूरू के साथ ही राजस्थान के 7 शहरों में तापमान 45 डिग्री से अधिक रिकाॅर्ड किया गया। बीकानेर में 47.4 डिग्री, श्रीगंगानगर में 47 डिग्री, कोटा 46.5 डिग्री और जयपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों में अगले 24 घंटों में भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं, राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के माने तो अगले दो दिन तक प्रदेश के अधिकांश हिस्से भीषण गर्मी और लू की चपेट में रहेंगे।

चूरू जिले में हीट स्ट्रोक या लू का खतरा बढ़ जाने से जिला ने गर्मी से राहत दिलाने के लिए चूरू शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया। यहां पड़ रही प्रचण्ड गर्मी का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह 8 बजे ही सूरज की किरणें आग उगलने लगी। सोमवार को भी चूरू में तापमान 47.5 डिग्री रहा था। प्रदेश में जयपुर सहित 7 शहर ऐसे रहे, जहां पारा 45 डिग्री के पार रहा। 

Web Title: Weather Report: temperature exceeds 45 degrees in 7 cities including Jaipur's Rajasthan, old man died in Sikar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे