राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के कई स्थानों पर बारिश, अधिकतम तापमान में गिरावट

By भाषा | Published: June 21, 2020 08:32 PM2020-06-21T20:32:40+5:302020-06-21T20:32:40+5:30

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है। 

Weather report: Rainfall in many places of eastern parts of Rajasthan, maximum temperature drop | राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के कई स्थानों पर बारिश, अधिकतम तापमान में गिरावट

रविवार सुबह से शाम तक चूरू में 5.8 मिलीमीटर, कोटा में 1.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Highlightsराजस्थान के पूर्वी हिस्सों के कई स्थानों पर पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गईराजस्थान के के अधिकतर हिस्सों में शनिवाअधिकतमर के मुकाबले अ तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

जयपुर: राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के कई स्थानों पर पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। राज्य के अधिकतर हिस्सों में शनिवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान झालावाड़ के अकेलरा में 27 मिलीमीटर, अलवर में 26 मिलीमीटर, अलवर के कोटकासिम में 25 मिलीमीटर, चित्तौडगढ़ के भैंसरोडगढ़ में 20 मिलीमीटर, भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 19 मिलीमीटर, चित्तौडगढ़ के बैगू में 18 मिलीमीटर, भीलवाडा़ के बिजोलिया में 16 मिलीमीटर,दौसा के महुआ में 15 मिलीमीटर, झालावाड़ के मनोहरथाना में 13 मिलीमीटर, अलवर के बहरोड में 13 मिलीमीटर, अलवर के किशनगढ़वास में 13 मिलीमीटर, और लालसोट, मंडाना, तिजारा, श्रीमाधोपुर और सीकर में नौ-नौ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

वहीं रविवार सुबह से शाम तक चूरू में 5.8 मिलीमीटर, कोटा में 1.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 41 डिग्री सेल्स्यिस, चूरू में 40 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 39.9 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, बाडमेर में 39 डिग्री सेल्सियस, अजमेर-जोधपुर में 38-38 डिग्री सेल्सियस और डबोक में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है। 

Web Title: Weather report: Rainfall in many places of eastern parts of Rajasthan, maximum temperature drop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे