मध्य प्रदेश में निसर्ग ने गिराया तापमान, गर्मी में हो रही बरसात
By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 7, 2020 05:01 AM2020-06-07T05:01:48+5:302020-06-07T05:01:48+5:30
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में राज्य के भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल एवं रीवा संभागों के जिलों तथा सागर एवं छतरपुर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. इसके साथ ही, इन इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चल सकती है.
भोपाल: निसर्ग तूफान के कारण मध्यप्रदेश में जगह-जगह बरसात हो रही है. इसके कारण गर्मी में भी राज्य में बरसात के हालात बन गए हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के अधिकतम तापमान में 7-8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान नरसिंहपुर एवं रतलाम में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम तथा शेष संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से विशेष रूप से कम रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, ग्वालियर एवं उज्जैन संभागों के जिलो में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य के शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई. मौसम कार्यालय के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य के भोपाल में 3.2, उमरिया में 2.8, इंदौर में 5, सागर में 0.2, रायसेन में 22.8, खजुराहो में 1.6, सीधी में 1.6, बैतूल मेें 2.2, पमचढ़ी में 1.6, छिंदवाड़ा में 11, दतिया में 32.6, गुना में 19, उज्जैन में 0.4, शाजापुर में 19, रतलाम में 9, खरगौन में 2.2, ग्वालियर में 12.7 मिमी बरसात दर्ज की गई.
आगामी 24 घंटों में राज्य के भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर संभागों के जिलों तथा अनुपपूर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर एवं छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. येलो अलर्ट : मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में राज्य के भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल एवं रीवा संभागों के जिलों तथा सागर एवं छतरपुर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. इसके साथ ही, इन इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चल सकती है.