Weather Report: मध्यप्रदेश के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश, तापमान 2 डिग्री गिरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 30, 2020 09:02 PM2020-05-30T21:02:49+5:302020-05-30T21:02:49+5:30

बेमौसम बरसात के कारण प्रदेश के रीवा, सागर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान काफी गिरा.  राज्य के  शेष संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान की दृष्टि से कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेैल्सियस मुरैना, रायसेन में दर्ज किया गया.

Weather Report: Light rain in many areas of Madhya Pradesh, temperature dropped by 2 degrees | Weather Report: मध्यप्रदेश के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश, तापमान 2 डिग्री गिरा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsनौतपा के छठवें दिन मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हुई. राज्य में बीत 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेैल्सियस मुरैना, रायसेन में दर्ज किया गया.

भोपाल: नौतपा के छठवें दिन मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हुई. इसके बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली है. इसके कारण तापमान में 2 डिग्री सैल्सियस तक  की गिरावट दर्ज की गई. राज्य में बीत 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेैल्सियस मुरैना, रायसेन में दर्ज किया गया. गौरतलब है कि इन्हीं स्थानों पर बीते कुछ दिनों में तापमान 46 डिग्री सैैल्सियस तक पहुंच गया था.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, सागर, जबलपुर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में राज्य के ग्वालियर, पनागर एवं पाटन 2 सेमी, विजयराघौगढ़, रामनगर, केवलारी एवं कुसमी 1 सेमी बरसात दर्ज की गई.

बेमौसम बरसात के कारण प्रदेश के रीवा, सागर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान काफी गिरा.  राज्य के  शेष संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान की दृष्टि से कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेैल्सियस मुरैना, रायसेन में दर्ज किया गया.

आगामी 24 घंटों में राज्य के  रीवा, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मण्डला, सागर, छतरपुर, रायसेन, बैतूल, नीमच एवं मंदसौर जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं.

आगमी 24 घंटों में ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा रायसेन, बैतूल, नीचम एवं मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी 40-50 कि.मी. प्रतिघंटा की गति से तेज हवा के साथ चल सकती है.

मौमस कार्यालय द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार आगामी 24 घंटों में राज्य के रीवा संभाग के जिलों में तथा उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, सागर, छतरपुर जिलों में कहीं गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी 30-40 कि.मी. प्रति घंटा की गति से चल सती है.

Web Title: Weather Report: Light rain in many areas of Madhya Pradesh, temperature dropped by 2 degrees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे