Weather Forecast: उत्तर भारत में भीषण गर्मी, दिल्ली में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, चुरू में पारा 46.6

By भाषा | Published: May 23, 2020 09:31 PM2020-05-23T21:31:22+5:302020-05-23T21:31:22+5:30

देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में इन दिनों काफी गर्मी हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते भी अधिकतम पारा 43-45 डिग्री के बीच रह सकता है।

Weather Forecast Scorching heat in North India, Delhi reaches 46 degree Celsius, mercury in Churu 46.6 | Weather Forecast: उत्तर भारत में भीषण गर्मी, दिल्ली में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, चुरू में पारा 46.6

निचले स्तर पर पूर्वी हवाओं के चलने से 28 मई को तेज गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

Highlightsसफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है।पालम, लोधी रोड और आयानगर में मौसम केन्द्रों ने क्रमश: अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस, 44.4 डिग्री सेल्सियस और 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा और तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पश्चिमोत्तर भारत में लू चलने के कारण शहर में अगले तीन और चार दिन में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है।

सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। पालम, लोधी रोड और आयानगर में मौसम केन्द्रों ने क्रमश: अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस, 44.4 डिग्री सेल्सियस और 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर पर पूर्वी हवाओं के चलने से 28 मई को तेज गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर में 29-30 मई को 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने का अनुमान है।’’

राजस्थान में तेज गर्मी जारी

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी का दौर जारी है जहां शनिवार को चुरू में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार कोटा में दिन का तापमान 45.9 डिग्री, जैसलमेर व बीकानेर में 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बाडमेर व गंगानगर में यह क्रमश: 44.2 व 44.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर व जोधपुर में 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य में गर्मी का दौर अभी बना रहने का अनुमान है।

राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में वृद्धि के साथ भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार चूरू-श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 46.6—46.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 45.6 डिग्री, कोटा में 45.9 डिग्री, बाडमेर—जैसलमेर में 44.6—44.6 डिग्री, जोधपुर में 44.1 डिग्री, जयपुर में 43.8 डिग्री,अजमेर में 43 डिग्री और डबोक में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य के अधिकतर प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड, चित्तौड़गढ, बीकानेर, जोधपुर, जालौर, श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ,बाड़मेर, जैसलमेर में कुछ स्थानों पर लू चलने का अनुमान जताया है।

Web Title: Weather Forecast Scorching heat in North India, Delhi reaches 46 degree Celsius, mercury in Churu 46.6

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे