मौसम का हालः मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट, सिवनी, देवास और धार में भारी बारिश की चेतावनी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 5, 2020 05:03 PM2020-08-05T17:03:54+5:302020-08-05T17:03:54+5:30

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर एवं चंबल, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बरसात दर्ज की गई.

Weather conditions Yellow alert heavy rain Seoni Dewas Dhar Madhya Pradesh | मौसम का हालः मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट, सिवनी, देवास और धार में भारी बारिश की चेतावनी

साथ ही सागर संभाग के जिलो में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.  (file photo)

Highlightsराज्य के 30 जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है.कुंडम, चितरंगी, सिवनी, आरोन, ग्यारसपुर, बड़नगर, बदरवास, शिवपुरी, पिपरिया, सिलवानी, चचोड़ा में 5-5 सेमी वर्षा दर्ज की गई. रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलो में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

भोपालः मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में  सिवनी, देवास और धार जिलो में कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही राज्य के 30 जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर एवं चंबल, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बरसात दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने राज्य में बीते 24 घंटोंं में राज्य के पथरिया में 10, माडा, गोहपारू, कोलारस, भीमपुर में 9-9, तेंदूखेड़ा में 8, करेला, मंझोली में 7-7, उज्जैन, सिहोरा, बजाग में 6-6, कुंडम, चितरंगी, सिवनी, आरोन, ग्यारसपुर, बड़नगर, बदरवास, शिवपुरी, पिपरिया, सिलवानी, चचोड़ा में 5-5 सेमी वर्षा दर्ज की गई. 

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलो में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही सागर संभाग के जिलो में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. 

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में  सिवनी, देवास, धार जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा एवं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी जारी की है इसके साथ ही सतना, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, बैतूल, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, गुना, दतिया, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, उमरिया, रतलाम, ग्वालियर, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां जिलो में कुछ-कुछ स्थानों पर भारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है. 

Web Title: Weather conditions Yellow alert heavy rain Seoni Dewas Dhar Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे