मौसम अलर्ट: अगले चार दिनों में मॉनसून पहुंचेगा दिल्ली, भीषण गर्मी के चलते राजस्थान में रेड अलर्ट

By निखिल वर्मा | Published: June 18, 2020 08:36 AM2020-06-18T08:36:21+5:302020-06-18T08:39:33+5:30

पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में बहुत गर्मी पड़ रही है. बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.

Weather alert:monsoon will arrive inDelhi next four days, red alert in Rajasthan due to scorching heat | मौसम अलर्ट: अगले चार दिनों में मॉनसून पहुंचेगा दिल्ली, भीषण गर्मी के चलते राजस्थान में रेड अलर्ट

इस बार केरल में मॉनसून अपने तय समय से पहुंचा है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsआमतौर पर दिल्ली में मॉनसून का आगमन 27 जून को होता है लेकिन इस बार वह जल्दी पहुंचेगावहीं राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है, यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है.

गर्मी से झुलस रहे दिल्ली वासियों के लिए मौसम विभाग ने खुशखबीर सुनाई है। इस बार तीन-चार दिन पहले ही मॉनसून राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच रहा है। आमतौर पर मॉनसून 27 जून को दिल्ली पहुंचता है, लेकिन इस बार यह 22-23 जून को दस्तक देगा। 

मौसम विभाग के क्षेत्रीय अनुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिम बंगाल और इसके आसपास मंडरा रहा एक चक्रवात 19 और 20 जून को दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ''इससे मॉनसून को 22 और 23 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और पूर्वी हरियाणा की ओर से बढ़ने में मदद मिलेगी।''

मौसम विभाग ने इस साल उत्तर पश्चिमी भारत में सामान्य बारिश (103 प्रतिशत) होने का अनुमान जताया है। श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में 18 और 19 जून तक दिल्ली का मौसम शुष्क रहेगा। 

राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी

राजस्थान के ज्यादातर इलाके लू की चपेट में है जहां बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान बीकानेर में 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 'रेड अलर्ट' जारी कर राज्य के कई इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान बीकानेर में 47.8 डिग्री, गंगानगर में 47.0 डिग्री, चुरू में 46.3 डिग्री, जैसलमेर में 45.5 डिग्री, राजधानी जयपुर में 44.4 डिग्री, कोटा में 43.0 डिग्री, अजमेर में 42.3 डिग्री व बाड़मेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

विभाग ने 'रेड अलर्ट' जारी कर कहा है कि बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, चुरू व नागौर जिले में भीषण गर्म लहर या लू चलने की संभावना है। राज्य के जोधपुर,जालौर, पाली, पिलानी, कोटा, झुंझुनू जिले भी गर्म हवाओं की चपेट में रहेंगे वहीं झालावाड़, भीलवाड़ा, उदयपुर व सिरोही जिले में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी। 

Web Title: Weather alert:monsoon will arrive inDelhi next four days, red alert in Rajasthan due to scorching heat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे