मौसम अलर्टः एमपी में येलो अलर्ट जारी, मानसून सक्रिय, मूसलाधार बारिश जारी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 28, 2020 02:51 PM2020-06-28T14:51:21+5:302020-06-28T14:51:21+5:30

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उज्जैन इंदौर, ग्वालियर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद एवं चंबल संभागों के जिलों में कही-कही वर्षा दर्ज की गई.

Weather alert Madhya Pradesh bhopal Yellow alert issued MP monsoon active torrential rain continues | मौसम अलर्टः एमपी में येलो अलर्ट जारी, मानसून सक्रिय, मूसलाधार बारिश जारी

इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कही-कही भारी वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं. (file photo)

Highlightsमौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बरसात के साथ-साथ बिजली के चमकने और गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है.राघोगढ़, आरोन, अम्बाह, ईशागढ़, पुनासाडेम, आगर, पानसेमल, भाण्डेर, जतारा, निवाड़ी और छिंदवाड़ा में 2 सेन्टीमीटर, बरसात हुई.आगामी 24 घंटों में राज्य के रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है.

भोपालः मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. राज्य के अनेक स्थानों पर लगातार बरसात हो रही है. वैसे आज राजधानी भोपाल में मौसम खुला रहा.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बरसात के साथ-साथ बिजली के चमकने और गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उज्जैन इंदौर, ग्वालियर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद एवं चंबल संभागों के जिलों में कही-कही वर्षा दर्ज की गई.

बीते 24 घंटों में राज्य के ओरछा में 7 सेन्टीमीटर, टोंकखुर्द, सेंधवा में 6 सेन्टीमीटर, तराना, गुलाना और सोनकच्छ में 5 सेन्टीमीटर, कसरावद, मोमनबड़ोदिया, पिछोर, सीहोर, देवास और उदयनगर में 4 सेन्टीमीटर, शाजापुर, कुरवई, बागली, नलखेड़ा, नालछा, ठीकरी, जीरापुर और धार में 3 सेन्टीमीटर, सांरगपुर, ब्यावरा, करेरा, नेपानगर, महेश्वर, शुजालपुर, बडवाहा, अशोकनगर, राघोगढ़, आरोन, अम्बाह, ईशागढ़, पुनासाडेम, आगर, पानसेमल, भाण्डेर, जतारा, निवाड़ी और छिंदवाड़ा में 2 सेन्टीमीटर, बरसात हुई.

कही-कही भारी वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं

आगामी 24 घंटों में राज्य के रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है. इसके साथ ही सागर, भोपाल, होशंगाबाद एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कही-कही भारी वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं.

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बरसात और गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी दी है. चेतावनी में कहा गया है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के रीवा, सतना, छिंदवाडा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना एवं बैतूल जिलों में कही-कही भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही भोपाल, होशंगाबाद, रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल, संभागों के जिलों में तथा इंदौर, धार जिलों में कही-कही गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है. 

Web Title: Weather alert Madhya Pradesh bhopal Yellow alert issued MP monsoon active torrential rain continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे