Weather alert live Updates: भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना, ‘रेड अलर्ट’ जारी, सभी स्कूल बंद, काम हो तो घर से बाहर निकले?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 12, 2024 06:03 PM2024-09-12T18:03:53+5:302024-09-12T18:05:26+5:30

Weather alert live Updates: मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को चमोली, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार तथा शुक्रवार को देहरादून,पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

Weather alert live Updates school hotel closed bhari se bhari baris rains red aleart mausam weather kam ho to ghar se nikle heavy | Weather alert live Updates: भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना, ‘रेड अलर्ट’ जारी, सभी स्कूल बंद, काम हो तो घर से बाहर निकले?

file photo

HighlightsWeather alert live Updates: पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है।Weather alert live Updates: होटल मालिकों ने केवल एक ही दिन का किराया लेने का निर्णय लिया है।Weather alert live Updates: सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग बंद हो गया है।

Weather alert live Updates: उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को बारिश का दौर जारी रहा। भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर मौसम विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और इसकी वजह से देहरादून समेत कुछ जिलों में स्कूल बंद रखे गए। देहरादून में तड़के शुरू हुई बारिश रूक-रूक कर दिन भर जारी रही जबकि जिला प्रशासन ने मौसम विभाग के बारिश के ‘रेड अलर्ट’ को देखते हुए एहतियातन सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए। चमोली जिले में भी स्कूल बंद रखे गए। गढ़वाल और कुमांउ, दोनों क्षेत्रों के पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है।

गढ़वाल के उच्च हिमालयी क्षेत्र में ऋतु का पहला हिमपात भी हुआ। देहरादून मौसम केंद्र के एक वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में 5000 मीटर से ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात होने की सूचना मिली है। इस बीच, केदारनाथ पैदल मार्ग पर बारिश के कारण फंस गए तीर्थयात्रियों से गौरीकुंड के होटल मालिकों ने केवल एक ही दिन का किराया लेने का निर्णय लिया है।

गौरीकुंड व्यापार मंडल ने बताया कि ज्यादा बारिश से सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग बंद हो गया है और इसकी वजह से गौरीकुंड में यात्रियों को ज्यादा समय रूकना पड़ रहा है लेकिन उनसे केवल एक दिन का ही किराया लिया जाएगा। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को पूरी सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

अपने पत्र में प्राधिकरण ने कहा है कि मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को चमोली, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार तथा शुक्रवार को देहरादून,पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। प्राधिकरण ने कहा कि इससे मैदानी जिलों में जलभराव तथा पहाड़ी जिलों में भूस्खलन होने की आंशका है जिसे देखते हुए पूरी सावधानी बरती जाए।

Web Title: Weather alert live Updates school hotel closed bhari se bhari baris rains red aleart mausam weather kam ho to ghar se nikle heavy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे