गैर मर्दों से चूड़ी पहनना महिलाओं के लिए है 'हराम', पढ़ें-क्या कहता है ये अनोखा फतवा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 12, 2018 10:36 PM2018-02-12T22:36:02+5:302018-02-13T01:39:05+5:30

सुहागिनों की पहचान कही जाने वाली चाड़िंयों पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं। अकसर देखा जाता है चूड़ियों की शौकीन महिलाएं दुकानों पर दुकानदारों से चूड़ियां पहनती हैं।

wearing to bangles from any man is haram | गैर मर्दों से चूड़ी पहनना महिलाओं के लिए है 'हराम', पढ़ें-क्या कहता है ये अनोखा फतवा

गैर मर्दों से चूड़ी पहनना महिलाओं के लिए है 'हराम', पढ़ें-क्या कहता है ये अनोखा फतवा

सुहागिनों की पहचान कही जाने वाली चाड़िंयों पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं। अकसर देखा जाता है चूड़ियों की शौकीन महिलाएं दुकानों पर दुकानदारों से चूड़ियां पहनती हैं। लेकिन, महिलाओं के द्वारा बाजारों में जाकर नामहरम (जिन से खून का रिश्ता न हो) मर्दों से चूड़ियां पहनने पर दारुल उलूम देवबंद ने फतवा जारी किया है।

फतवा में इसे  नाजायज और सख्त गुनाह करार दिया गया है। हौरान करने वाले फतवे के मुताबिक इस्लाम में गैर मर्दों से चूड़ी पहनना हराम माना गया है। फतवा के मानें तो चूड़ियां पहनने के और भी तरीके हैं महिलाओं को वो अपनानें चाहिए।

देवबंद से लगा फतवा

खबर के मुताबिक देवबंद के मोहल्ला बड़जियाउलहक के रहने वाले एक व्यक्ति ने दारुल उलूम के इफ्ता विभाग से लिख कर एक सवाल में पूछा था कि हमारे यहां आमतौर पर चूड़ियां बेंचने व पहनाने का काम मनिहार बिरादरी से संबंध रखने वाले लोग करते हैं। महिलाएं आज चूड़ियां पहनने के लिए घर के बाहर जाती हैं और अपने हाथ गैर मर्दों के हाथों में देती हैं। क्या इस तरह घर से निकलकर या घर में रहकर औरतों का गैर मर्दों से चूड़ी पहनना जायज है।

दारुल उलूम देवबंद के मुफ्तियों की खंडपीठ ने जवाब संख्या 473/द में पूछे गए सवाल का जवाब जो दिया वो सभी के लिए हौरान करने वाला था। जवाब के मुताबिक नामहरम मर्द का औरतों को चूड़ी पहनाना नाजायज और गुनाह है। औरतों का बाहर जाकर चूड़ी पहनना ही मना है और अगर वह किसी गैर मर्द के हाथों इसे पहनती हैं तो ये गुनाह है।

मुस्लिम औरतें बदलें अपनी आदत

तंजीम अब्नाए दारुल उलूम के अध्यक्ष मुफ्ती यादे इलाही कासमी ने दारुल उलूम द्वारा जारी फतवे को पूरी तरह से सही करारा है। उन्होंने इस फतवा पर कहा है कि इस्लाम में औरतों को गौर मर्दों से पर्दा करने को कहा गया है तो इसलिए मुसलमान औरतों को चाहिए कि या तो वह चूड़ियां किसी औरत के हाथ से ही पहनें या फिर अपने हाथों से चूड़ियां पहनने की आदत डालें।

फतवा में कहा गया है कि इस्लाम के अंदर किसी अजनबी औरत को अजनबी मर्द के सामने बेपर्दा होना या एक दूसरे को छूना गलत है। ऐसे में महिलाएं चूड़ियों को एक अजनबी से पहनती हैं जो कि इस्लाम के मुताबिक गलत है। ऐसे में मुस्लिम महिलाओं को शरीयत का ध्यान रखना चाहिए।

Web Title: wearing to bangles from any man is haram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया