हम त्रिपुरा को देश में सौ प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला राज्य बनाएंगे: विप्लव देव

By भाषा | Published: June 11, 2021 08:44 PM2021-06-11T20:44:55+5:302021-06-11T20:44:55+5:30

We will make Tripura the first state in the country to have 100% vaccination: Biplab Dev | हम त्रिपुरा को देश में सौ प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला राज्य बनाएंगे: विप्लव देव

हम त्रिपुरा को देश में सौ प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला राज्य बनाएंगे: विप्लव देव

अगरतला, 11 जून मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार त्रिपुरा को सौ प्रतिशत टीकाकरण वाला देश का पहला राज्य बनाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा, 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका देने वाला देश का पहला राज्य पहले ही बन चुका है और यह सरकार द्वारा बड़े स्तर पर चलाए गए जागरूकता अभियान और लोगों के टीकाकरण के प्रति सजग होने के चलते संभव हो सका।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को ट्वीट किया था कि त्रिपुरा में 45 वर्ष से अधिक आयु के 92 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और इस मामले में यह भारत का पहला राज्य बन गया है।

देव ने अगरतला में त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद कहा, “अब हमारा लक्ष्य त्रिपुरा को सौ प्रतिशत टीकाकरण वाला देश का पहला राज्य बनाना है। हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्रिपुरा सरकार ने कोविड-19 रोधी टीका लगाने के लिए 34 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We will make Tripura the first state in the country to have 100% vaccination: Biplab Dev

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे