बांदीपुरा बीजेपी जिलाध्यक्ष की हत्या को लेकर जेपी नड्डा ने कहा- यह पार्टी के लिए है बहुत बड़ी क्षति, बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

By रामदीप मिश्रा | Published: July 9, 2020 12:04 AM2020-07-09T00:04:05+5:302020-07-09T05:15:54+5:30

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकियों ने वसीम अहमद की दुकान के बाहर रात करीब नौ बजे उन्हें गोली मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई। उनकी दुकान बांदीपुरा थाने के पास है।

We lost Sheikh Waseem Bari, his father and brother in Bandipora, their sacrifice will not go in vain says JP Nadda | बांदीपुरा बीजेपी जिलाध्यक्ष की हत्या को लेकर जेपी नड्डा ने कहा- यह पार्टी के लिए है बहुत बड़ी क्षति, बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

जेपी नड्डा ने कहा कि हमने बांदीपोरा में शेख वसीम बारी और उनके पिता व भाई को खो दिया। (फाइल फोटो)

Highlightsहत्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसीम के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है।बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि मेरी गहरी संवेदनाएं वसीम के परिवार के साथ हैं।

श्रीनगरः बांदीपुरा जिले में बुधवार देर रात आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद और उनके पिता व भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। इसकी जानकारी जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दी। हत्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसीम के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया है कि पीएम मोदी ने वसीम के हत्या के बारे में फोन पर जानकारी ली है। उन्होंने वसीम के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है, 'हमने जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में शेख वसीम बारी और उनके पिता व भाई को खो दिया, उन पर आज कायरतापूर्ण हमला किया गया। यह पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मेरी गहरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। पूरी पार्टी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।'

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकियों ने वसीम अहमद की दुकान के बाहर रात करीब नौ बजे उन्हें गोली मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई। उनकी दुकान बांदीपुरा थाने के पास है।

पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने साइलेंसर लगी रिवॉल्वर से गोली मारी। उन्होंने बताया कि जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया गया वो जगह मुख्य थाने से महज 10 मीटर दूर है। उन्होंने बताया कि बारी की सुरक्षा में कथित लापरवाही के मामले में सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और बांदीपुरा के पूर्व विधायक उस्मान मजीद ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया। भाजपा नेता सुरिंदर अम्बरदार ने इस घटना की कड़ी निंदा की। कांग्रेस और पीडीपी ने भी घटना की कड़ी आलोचना की है।

डीजीपी ने बताया कि बारी के भाई उमर और पिता बशीर अहमद गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें बांदीपुरा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। डीजीपी ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्‍हें 8 सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाए गए थे, लेकिन हमले के समय वे उनके पास नहीं थे। इसकी जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और हमलावरों की तलाश कर रही है।

Web Title: We lost Sheikh Waseem Bari, his father and brother in Bandipora, their sacrifice will not go in vain says JP Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे