हमने कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े नहीं किए और न ही कभी ऐसा करेंगे: उमर अब्दुल्ला

By विनीत कुमार | Published: January 27, 2023 01:34 PM2023-01-27T13:34:21+5:302023-01-27T13:43:25+5:30

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उनकी पार्टी ने कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल नहीं खड़े किए और न ही कभी ऐसा करेंगे।

We have never questioned surgical strikes and will never do so says Omar Abdullah | हमने कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े नहीं किए और न ही कभी ऐसा करेंगे: उमर अब्दुल्ला

हमने कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े नहीं किए और न ही कभी ऐसा करेंगे: उमर अब्दुल्ला

Highlightsउमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल नहीं उठाए। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और फिर राशिद अल्वी द्वारा सबूत मांगे जाने वाले बयान के बीच अब्दुल्ला ने कही बड़ी बात।उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए।

रामबन (जम्मू-कश्मीर): नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल नहीं उठाए। बनिहाल में पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, 'मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है। यह कांग्रेस के अंदर का मामला है। हमने कभी भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल नहीं उठाए और न ही कभी ऐसा करेंगे।'

अब्दुल्ला का ये बयान उस समय आया है जब हाल ही में कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि केंद्र ने कभी भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देश के सामने नहीं रखा। इस बयान को राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं ने दिग्विजय का निजी बयान बताते हुए दूरी बना ली थी। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी का भी बयान आया है और उन्होंने भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत दिखाने की मांग की है।

सर्जिकल स्ट्राइक: राशिद अल्वी ने मांगा वीडियो सबूत

राशिद अल्वी ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'सरकार कहती है कि उसके पास एक वीडियो (सर्जिकल स्ट्राइक का) है तो इसमें क्या गलत है कि दिग्विजय सिंह सरकार को इसे दिखाने के लिए कह रहे हैं? हम (स्ट्राइक का) सबूत नहीं मांग रहे हैं, लेकिन सरकार को वह वीडियो दिखाना चाहिए जिसका वह दावा करती है।'

राशिद अल्वी ने कहा कि देश को सुरक्षा बलों पर भरोसा है, लेकिन बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, 'हमें अपने सुरक्षा बलों पर भरोसा है, लेकिन हम भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते।' राशिद अल्वी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विभिन्न मंत्रियों के बयानों पर भी सवाल उठाए।

अल्वी ने कहा, 'सरकार में मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने कहा था कि एयर स्ट्राइक ऐसी जगह की गई जहां किसी के मारे जाने की आशंका नहीं थी। अमित शाह का दावा है कि एयर स्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि हवाई हमले में 400 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे।' 

अल्वी ने आगे कहा, ये बयान अलग-अलग हैं और इसलिए यदि सरकार वीडियो सबूत होने का दावा करती है तो उसे दिखाया जाना चाहिए।'

वीडियो सबूत नहीं तो माफी मांगे केंद्र सरकार: अल्वी

राशिद अल्वी ने कहा, 'इन विरोधाभासी बयानों से सवाल उठता है कि सर्जिकल एयर स्ट्राइक में वास्तव में क्या हुआ था। इसलिए सरकार अगर दावा करती है कि उसके पास हवाई हमले के वीडियो सबूत हैं, तो उसे इसे सार्वजनिक करना चाहिए।'

कांग्रेस नेता अल्वी ने साथ ही कहा कि वीडियो सबूत नहीं होने की स्थिति में केंद्र सरकार को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर उनके पास अपने दावों को साबित करने के लिए कोई वीडियो सबूत नहीं है, तो सरकार को माफी मांगनी चाहिए।'

Web Title: We have never questioned surgical strikes and will never do so says Omar Abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे