कर्नाटक से रोज चलेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, नोडल अधिकारी ने बताया- बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड से मिल चुकी है सहमति

By सुमित राय | Published: May 8, 2020 04:22 PM2020-05-08T16:22:39+5:302020-05-08T16:22:39+5:30

कर्नाटक के वासी कामगारों के लिए नोडल अधिकारी मंजुनाथ प्रसाद ने बताया कि मारी सीमा यह है कि प्रति दिन केवल 5 ट्रेनें चल सकती हैं।

We have got consent from Bihar, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, West Bengal and Jharkhand so far, says Nodal Officer Manjunath Prasad | कर्नाटक से रोज चलेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, नोडल अधिकारी ने बताया- बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड से मिल चुकी है सहमति

नोडल अधिकारी मंजुनाथ प्रसाद ने बताया कि हर श्रमिक स्पेशन रोज ट्रेनें चलेंगी। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsकर्नाटक के नोडल अधिकारी मंजुनाथ प्रसाद ने बताया है कि यहां से हर रोज ट्रेनें चलेंगी।उन्होंने कहा कि हमारी सीमा यह है कि प्रति दिन केवल 5 ट्रेनें चल सकती हैं और हर रोज ट्रेनें चलेंगी।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने की अनुमति दे दी है और इसके लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इस बीच कर्नाटक के नोडल अधिकारी ने बताया है कि यहां से हर रोज ट्रेनें चलेंगी।

कर्नाटक के प्रवासी कामगारों के लिए नोडल अधिकारी मंजुनाथ प्रसाद ने बताया, "हमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड से अब तक सहमति मिल चुकी है। हमने 11 राज्यों को लिखा है। हमारी सीमा यह है कि प्रति दिन केवल 5 ट्रेनें चल सकती हैं और हर रोज ट्रेनें चलेंगी।"

कर्नाटक में अब तक कोरोना से हो चुके हैं 366 लोग ठीक

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कर्नाटक में अब तक 705 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 30 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि अब तक 366 लोग ठीक भी हुए हैं।

56 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक भारत में 56342 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1886 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 16539 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भी देशभर में 37916 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: We have got consent from Bihar, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, West Bengal and Jharkhand so far, says Nodal Officer Manjunath Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे