ग्रामीण इलाकों में कोरोना से लड़ने के लिए बिहार सरकार ने उठाया ये कदम, लोगों को मुफ्त में दी जाएगी ये चीजें

By सुमित राय | Published: May 13, 2020 09:46 PM2020-05-13T21:46:17+5:302020-05-13T21:46:17+5:30

कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में अब तक 831 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

We have decided to provide 4 masks and 1 soap each to all families in the rural areas, free of cost, says Bihar Deputy CM Sushil Kumar Modi | ग्रामीण इलाकों में कोरोना से लड़ने के लिए बिहार सरकार ने उठाया ये कदम, लोगों को मुफ्त में दी जाएगी ये चीजें

सुशील मोदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों को मुफ्त में 4 मास्क और 1 साबुन देने का फैसला किया है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsलोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने और हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। बिहार सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों को मुफ्त में 4 मास्क और 1 साबुन देगी।

कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश जूझ रहा है और इससे बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने के अलावा समय-समय पर हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में बिहार सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों को मुफ्त में 4 मास्क और 1 साबुन प्रदान करने का निर्णय लिया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सीएम सुशील कुमार मोदी ने बताया, "हमने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों को मुफ्त में 4 मास्क और 1 साबुन प्रदान करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार इस उद्देश्य के लिए 160 करोड़ रुपये खर्च करेगी। हम क्वारंटाइन सेंटर पर सुविधाओं को मजबूत कर रहे हैं।"

बिहार में अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 831 लोग

कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में अब तक 831 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि बिहा में 383 लोग इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

देशभर में 74281 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 74281 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2415 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में अब तक 24385 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका हैं। देश में कोरोना के अभी 47480 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: We have decided to provide 4 masks and 1 soap each to all families in the rural areas, free of cost, says Bihar Deputy CM Sushil Kumar Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे