'हमें सिखाया जाता है कि घर का झगड़ा बाहर मत ले जाओ, लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया': स्मृति ईरानी

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 17, 2023 02:24 PM2023-03-17T14:24:22+5:302023-03-17T14:25:32+5:30

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र को लेकर लंदन में बयान दिया था। उनके इस बयान पर संसद में खूब हंगामा हुआ है। बीजेपी उनसे माफी मांगने की मांग कर रही है। राहुल गांधी के लंदन वाले बयान के ख‍िलाफ सत्‍ता पक्ष लगातार आवाज बुलंद क‍िए हुए है।

'We are taught not to take domestic quarrels outside, but Rahul Gandhi didn't': Smriti Irani | 'हमें सिखाया जाता है कि घर का झगड़ा बाहर मत ले जाओ, लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया': स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी

Next
Highlightsराहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का जोरदार हमलालंदन में दिए गए बयान के लेकर साधा निशानाकहा- राहुल घर का झगड़ा बाहर ले गए

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेत्री स्मृति ईरानीकांग्रेस नेता रहुल गांधी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। अब स्मृति ईरानी ने राहुल के लंदन में दिए गए बयान का जिक्र करके एक बार फिर उनको निशाने पर लिया है। स्मृति ईरानी ने कहा है कि हर बच्चे को सिखाया जाता है कि घर के झगड़े को बाहर मत ले जाओ लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया।

दरअसल स्मृति ईरानी इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थी। यहां राहुल गांधी के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए गए के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हमारे देश में तो हर मां बच्चे को ये सिखाती है कि झगड़ा घर में करो, बाहर जाकर नहीं। राहुल गांधी ने क्या किया है? एक भारतीय के तौर पर मैं उसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर सकती हूं। जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, तब बाहर जाकर इस प्रकार के बयान दिए जाते हैं।"

देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति और सरकार की उनके प्रति रवैये पर प्रतिक्रिया देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा,  "कानून की नजरों में सभी समान हैं, ये समझना जरूरी है कि अल्पसंख्यक कोई सिर्फ एक धर्म के लिए नहीं है। मैं तो ये भी मानती हूं कि कोई भी भारतीय अपने ही देश में अल्पसंख्यक कैसे हो सकता है। मैं वैसे ये जरूर कह सकती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री ने पिछले 9 सालों में कोई ऐसा काम नहीं किया जिसमें किसी भी समुदाय की जरूरतों को नजरअंदाज किया गया हो।"

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र को लेकर लंदन में बयान दिया था। उनके इस बयान पर संसद में खूब हंगामा हुआ है। बीजेपी उनसे माफी मांगने की मांग कर रही है। राहुल गांधी के लंदन वाले बयान के ख‍िलाफ सत्‍ता पक्ष लगातार आवाज बुलंद क‍िए हुए है। इसे लेकर संसद के दोनो सदनों की कार्यवाही भी बाधित हो चुकी है। भाजपा नेताओं के हंगामे और आरोपों के बाद राहुल गांधी का कहना है कि वह सांसद हैं और किसी तरह का जवाब केवल संसद में देंगें। 
 

Web Title: 'We are taught not to take domestic quarrels outside, but Rahul Gandhi didn't': Smriti Irani

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे