"हमें मर जाना कबूल है उनके साथ जाना नहीं...", बीजेपी के साथ गठबंधन की अटकलों के बीच बोले सीएम नीतीश कुमार
By अंजली चौहान | Published: January 30, 2023 12:41 PM2023-01-30T12:41:13+5:302023-01-30T15:14:20+5:30
महात्मा गांधी पुण्यतिथि के मौके पर सीएम नीतीश ने बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।

फाइल फोटो
बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य बिहार में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में नेताओं के साथ उनके आपसी कलह के कारण लगातार राजनीतिक समीकरण बदलने की अटकले तेज हो गई है। हालांकि, सीएम नीतीश ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए बड़ा बयान दिया है।
महात्मा गांधी पुण्यतिथि के मौके पर सीएम नीतीश ने बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल होने पर साफ कहा, "हमें मरना मंजूर होगा लेकिन हम बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।" नीतीश कुमार के इस बयान से साफ है कि वह किसी भी हाल में भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं जाएंगे।
#WATCH बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको लेकर चलते थे इसलिए तो उनकी हत्या हुई। ये किसी को नहीं भूलना है, ये लोग जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें भूलना नहीं है। हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना pic.twitter.com/7dq57QzXxp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
सीएम का बयान ऐसे वक्त में आया है। जब उनकी पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि जदयू और राजद के बीच कोई डील हुई है। सीएम नीतीश हमें इस डील के बारे में नहीं बता रहे हैं। सीएम नीतीश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें अल्पसंख्यक का भी वोट मिला, अब भाजपा सब भूल गए कि वोट कैसे मिला था। इस बार हमें ही हराकर हमारा ही वोट लेकर जीत गए और अब बोल रहे हैं। हम तो अटल-आडवाणी के पक्ष में थे, अब ये लोग जो आ गए हैं सब कुछ बदल रहे हैं। नाम बदल रहे हैं।
क्या बोलें सीएम नीतीश?
बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी घाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर पलटवार किया। नीतीश कुमार ने कहा, "बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको लेकर चलते थे इसलिए तो उनकी हत्या हुई। ये किसी को नहीं भूलना है, ये लोग जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें भूलना नहीं है। हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है।"
बीजेपी नहीं करेगी समझौता- सुशील मोदी
नीतीश कुमार का ये बयान उस समय आया जब बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा था। दरअसल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और सांसद सुशील मोदी ने कहा कि अब बीजेपी किसी भी हाल में नीतीश कुमार के साथ समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भी स्पष्ट कर चुके हैं कि नीतीश कुमार किसी भी गठबंधन के लिए बोझ बन चुके हैं। नीतीश कुमार में वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता खत्म हो गई है।