अभी कोई UPA नहीं है, एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलीं सीएम ममता, राहुल गांधी पर निशाना, आप हमेशा विदेश में नहीं रह सकते...

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 1, 2021 09:05 PM2021-12-01T21:05:59+5:302021-12-01T21:08:24+5:30

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी दलों की एकता पर जोर दिया।

WB CM-TMC chief Mamata Banerjee meeting NCP Chief Sharad Pawar There is no UPA attack rahul gandhi | अभी कोई UPA नहीं है, एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलीं सीएम ममता, राहुल गांधी पर निशाना, आप हमेशा विदेश में नहीं रह सकते...

आयकर विभाग, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का भी दुरुपयोग हो रहा है।

Highlightsतृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को शरद पवार से मुलाकात की।ममता बनर्जी ने कहा कि महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के संबंध अच्छे हैं।रोजगार और गरीबों पर कुप्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।

मुंबईः मुंबई दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को साथ आने की बात कही।

लेकिन इस दौरान ममता बनर्जी अपने कांग्रेस मुक्त विपक्ष अभियान को तेज करती करती नजर आईं। बंगाल के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों और गोवा आदि राज्यों से कांग्रेस को निपटाने में जुटीं ममता बनर्जी-शरद पवार के साथ बैठक के बाद भी कांग्रेस पर हमलावर नजर आईं।

पत्रकारों से बातचीत में ममता बनर्जी ने यूपीए के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए। दरअसल ममता से जब पूछा गया कि क्या शरद पवार यूपीए का नेतृत्व करेंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'अभी कोई यूपीए नहीं है।' बनर्जी ने, विशेष रूप से एक अस्पष्ट टिप्पणी करते हुए कहा कि अब ‘‘कोई संप्रग नहीं’’ है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘राजनीति में निरंतर प्रयास आवश्यक है। आप हमेशा विदेश में नहीं रह सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस को सलाह दी थी कि विपक्ष को दिशा दिखाने के लिए सिविल सोसायटी के प्रतिष्ठित लोगों की एक सलाहकार समिति गठित की जाए, लेकिन कुछ नहीं हुआ।’’

उन्होंने एक दिन पहले शिवसेना नेताओं से मुलाकात की थी। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के बिना गठबंधन होने की संभावना है, पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा का विरोध करने वालों का साथ आने को लेकर स्वागत है। किसी को बाहर करने का सवाल ही नहीं है।’’

राकांपा प्रमुख पवार ने कहा, ‘‘हमने मौजूदा स्थिति और सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ आने और भाजपा का एक मजबूत विकल्प प्रदान करने की आवश्यकता पर चर्चा की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस समय नेतृत्व कोई मुद्दा नहीं है। हमें एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ काम करने की जरूरत है।’’ 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान को कई अन्य की तरह निशाना बनाया गया। उन्होंने भाजपा को ‘‘क्रूर’’ तथा ‘‘अलोकतांत्रिक’’ करार दिया। टीएमसी सुप्रीमो ने मुंबई के तीन दिन के प्रवास के दूसरे दिन यहां समाज के लोगों से बातचीत की।

बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता महेश भट, गीतकार जावेद अख्तर, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर, कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और सुधींद्र कुलकर्णी मौजूद थे। बनर्जी ने महेश भट के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘भारत मानव शक्ति को प्यार करता है न कि बल प्रयोग को। दुर्भाग्य से हम एक क्रूर, अलोकतांत्रिक और अनैतिक व्यवहार वाले भाजपा का सामना कर रहे हैं।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि महेश भट को पीड़ित किया गया, शाहरुख खान को निशाना बनाया गया। कई और हैं... कुछ लोगों ने अपने मुंह खोले और कुछ ने नहीं खोले।’’ खान के बेटे आर्यन खान को अक्टूबर में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने एक क्रूज पोत पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया और मादक पदार्थ जब्त किए थे। इससे पहले बनर्जी ने राकांपा सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की थी। उन्होंने महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे और शिवसेना के सांसद संजय राउत से भी मुलाकात की थी।

ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि विपक्ष को दिशा दिखाने के लिए सिविल सोसायटी के प्रतिष्ठित लोगों की एक सलाहकार समिति गठित करने की सलाह उन्होंने कांग्रेस को दी थी, लेकिन यह योजना परवान नहीं चढ़ी। यहां सिविल सोसायटी के लोगों के साथ बातचीत में बनर्जी ने कहा कि अगर सभी क्षेत्रीय पार्टियां साथ आ गईं तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना आसान होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कहना चाहते हैं, भाजपा हटाओ, देश बचाओ।’’ बनर्जी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं नहीं चाहती कि मेरा विपक्ष (प्रतिद्वंद्वी) अपनी रणनीति बनाए। इसलिए, मैं ज्यादा कुछ नहीं बता रही हूं।’’

तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के संबंध में आयी दूरी की पृष्ठभूमि में बनर्जी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं से मिलने मुंबई की तीन दिवसीय यात्रा पर आयीं हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस साल बनर्जी की पार्टी को मिली जीत के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। हाल ही में मेघालय में कांग्रेस के 17 विधायकों में से 12 तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए, जिससे वह राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई।

Web Title: WB CM-TMC chief Mamata Banerjee meeting NCP Chief Sharad Pawar There is no UPA attack rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे