Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में मोटरसाइकिल पर ममता! बाइक सवारी से पहले कैंडल मार्च निकालकर बोलीं-आगे भी जारी रहेगा आंदोलन

By आजाद खान | Published: June 2, 2023 09:17 AM2023-06-02T09:17:14+5:302023-06-02T09:41:12+5:30

पहलवानों के समर्थन में बोलते हुए सीएम ममता ने कहा है कि "हमारी टीम पहलवानों से मिलने और उनका समर्थन करने जाएगी। हम आपके साथ हैं, इसलिए हमने आज यह रैली निकाली है। इसे कल भी जारी रखा जाएगा। हम आपकी लड़ाई में आपके साथ हैं।"

wb cm mamata banerjee rides bike after holding candle march in support protesting wrestlers video | Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में मोटरसाइकिल पर ममता! बाइक सवारी से पहले कैंडल मार्च निकालकर बोलीं-आगे भी जारी रहेगा आंदोलन

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपहलवानों के समर्थन में सीएम ममता ने एक कैंडल मार्च निकाला है। इस मार्च में वे पहलवानों को पीछे नहीं हटनी की सलाह दी है। ऐसे में इस मार्च के बाद उन्हें बाइक की भी सवारी करते हुए देखा गया है।

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गुरुवार को कोलकाता में मोटरसाइकिल पर सवारी करते हुए देखा गया है। इससे पहले उन्होंने गांधी प्रतिमा तक कैंडललाइट मार्च भी निकाला था और पहलवानों के प्रति अपना समर्थन दिखाया था। सीएम ममता ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ दिल्ली में विरोध कर रहे पहलवानों का साथ देते हुए ये कैंडललाइट मार्च निकाला था। 

इस मार्च के बाद सीएम ममता को एक बाइक पर सवार हो कर कुछ दूर तक जाते हुए देखा गया है। जारी वीडियो में सीएम ममता की सवारी के समय कई नेता और अधिकारी को वहां मौजूद देखा गया है। यह पहली बार नहीं है जब सीएम ममता बनर्जी ने किसी बाइक पर सवारी की है, इससे पहले वे कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकीम के साथ एक स्कूटी पर भी सवारी की थी। 

वीडियो में क्या दिखा, पहलवानों के समर्थन में क्या बोली सीएम ममता

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में यह देखा गया है कि सीएम ममता बनर्जी बाइक पर सवार हैं और उन्हें एक अधिकारी हेलमेट दे रहा है। इस बीच वहां कई टीएमसी नेता और अधिकारी भी मौजूद हैं। इसके बाद बाइक चलने लगती है और अधिकारी सीएम के पीछे दौड़ने लगते है। बाइक की पिछली सीट पर बैठी सीएम ममता मोटरसाइकिल को पीछे से पकड़ी हुईं है। 

ऐसे में बाइक सवारी से पहले सीएम ममता बनर्जी ने पहलवानों के समर्थन में एक कैंडल मार्च भी निकाला था। इस मार्च में बोलते हुए सीएम ने कहा था कि "हमारी टीम पहलवानों से मिलने और उनका समर्थन करने जाएगी। हम आपके साथ हैं, इसलिए हमने आज यह रैली निकाली है। इसे कल भी जारी रखा जाएगा। पहलवान हमारे देश का गौरव हैं। हम आपकी लड़ाई में आपके साथ हैं।"

पहलवानों का प्रदर्शन है जीवन, न्याय और आजादी का संघर्ष-सीएम ममता

सीएम ममता बनर्जी ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से यह अपील की है कि वे इस लड़ाई में पीछे नहीं हटें और उनके फैसले को देखते हुए हमारा मूवमेंट भी जारी रहेगा। यही नहीं सीएम ने पहलवानों के प्रदर्शन को जीवन, न्याय और आजादी का संघर्ष करार दिया है। टीएमसी प्रमुख ने यह भी कहा है कि जब तक भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, हम नहीं छोड़ेंगे। सीएम ममता का कैंडल लाइट मार्च कोलकाता मैदान स्थित भारतीय फुटबॉल टीम के पहले कप्तान गोष्ठ पाल की प्रतिमा से शुरू होकर मेयो-डफरिन रोड चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर संपन्न हुआ था। 
 

Web Title: wb cm mamata banerjee rides bike after holding candle march in support protesting wrestlers video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे