मैं केरल का सीएम नहीं, हमारे पास राष्ट्रीय स्तर पर कोई सरकार नहीं है, लेकिन आपके अधिकार सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारीः राहुल 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 27, 2019 05:33 PM2019-08-27T17:33:39+5:302019-08-27T17:33:59+5:30

राहुल गांधी ने कहा कि मैं केरल का मुख्यमंत्री नहीं हूं, हमारे पास केरल या राष्ट्रीय स्तर पर कोई सरकार नहीं है। लेकिन यह सुनिश्चित करना मेरी ज़िम्मेदारी है कि आपका अधिकार आपको क्या दिया जाता है।

Wayanad MP Rahul Gandhi meets flood-affected people says, “I'm not CM of Kerala, we don't have a govt in Kerala or at the national level. | मैं केरल का सीएम नहीं, हमारे पास राष्ट्रीय स्तर पर कोई सरकार नहीं है, लेकिन आपके अधिकार सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारीः राहुल 

गांधी ने लोगों से राहत सामग्री मलप्पुरम जिले में बनाए गए केन्द्रों में भेजने को कहा है।

Highlightsगांधी ने लोगों से अपील की कि वे उनके ससंदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराएं।मेरा संसदीय क्षेत्र वायनाड बाढ़ से तबाह हो गया है, हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड का दौरा किया। वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने मक्कीयाड में हिल फेस स्कूल सभागार में एक राहत शिविर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की। 

राहुल गांधी ने कहा कि मैं केरल का मुख्यमंत्री नहीं हूं, हमारे पास केरल या राष्ट्रीय स्तर पर कोई सरकार नहीं है। लेकिन यह सुनिश्चित करना मेरी ज़िम्मेदारी है कि आपका अधिकार आपको क्या दिया जाता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस माह दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में राहत शिविरों का दौरा किया। इस क्षेत्र में वर्षा एवं भूस्खलन के कारण बड़े स्तर पर तबाही हुई है। चार दिनों के दौरे पर यहां आये गांधी ने चुनगाम और वलाड के शिविरों में लोगों को राहत सामग्री वितरित की और उनकी परेशानियों को सुना।

कुछ लोगों ने कहा कि उनके मकान नष्ट हो गये और जमीन पानी में डूब गयी जबकि कुछ अन्य लोगों ने शिकायत की कि राज्य सरकार द्वारा भेजी गयी 10 हजार रुपये की प्रारंभिक राहत राशि उन तक नहीं पहुंची है।

गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह राज्य सरकार से फिर अनुरोध करेंगे कि प्रभावित परिवारों तक सभी आवश्यक सहायता पहुंचायी जाए। इसी दौरान एक महिला ने रोते हुए बताया कि राहत शिविर से वापस जाने पर उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। लोगों ने उन्हें यह भी बताया कि शिविर से जाने के बाद उनके बच्चों के लिए स्कूल जाना मुश्किल है क्योंकि आपदा के कारण उन्होंने अन्य सामान के साथ साथ बच्चों की किताबें, बस्ते भी गंवा दिये हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल लोगों की बातों का अनुवाद कर गांधी को सुना रहे थे।

जींस और सफेद टीशर्ट पहने गांधी का लोगों नारे लगाकर स्वागत किया। कन्नूर हवाई अड्डे पर पहुंचे गांधी मंगलवार एवं बुधवार को मनाथवाडी, सुल्थान बाथेरी और कालपेट्टा में लोगों से मिलेंगे और राहत शिविरों में जाएंगे। कांग्रेस सांसद 29 एवं 30 अगस्त को कोझिकोड एवं मल्लापुर विधानसभा क्षेत्रों में राहत शिविरों का दौरा करेंगे।

दोनों विधानसभा क्षेत्र वायनाड संसदीय क्षेत्र के तहत आते हैं। गांधी इस माह के शुरू में भी अपने संसदीय क्षेत्र में आये थे। वायनाड एवं मल्लापुरम जिले में भारी वर्षा एवं बाढ़ के कारण कई भूस्खलन हुए। भारी वर्षा एवं भूस्खलन के कारण करीब 125 लोगों की जान गयी। मल्लापुरम में वर्षा जनित घटनाओं में 60 लोगों की जानें गयी जबकि पड़ोसी वायनाड जिले में 14 लोगों की मौत हुई। 

Web Title: Wayanad MP Rahul Gandhi meets flood-affected people says, “I'm not CM of Kerala, we don't have a govt in Kerala or at the national level.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे