मासूमों की सेहत से खिलवाड़ः 400 ग्राम दूध में मिलाया इतना पानी कि 32 बच्चों के लिए हो गया काफी, सामने आया एक और मिड डे मील घोटाला

By गुणातीत ओझा | Published: February 27, 2020 03:10 PM2020-02-27T15:10:02+5:302020-02-27T15:10:02+5:30

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के सरकारी स्कूल में एक बार फिर बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया गया है। 32 बच्चों को महज 400 ग्राम दूध में पानी मिलाकर पिला दिया गया।

water mixed in 400 gram milk distributed in 32 children in mirzapur uttar pradesh | मासूमों की सेहत से खिलवाड़ः 400 ग्राम दूध में मिलाया इतना पानी कि 32 बच्चों के लिए हो गया काफी, सामने आया एक और मिड डे मील घोटाला

मिड-डे-मील में घपलेबाजी कर बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।

Highlightsउत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 400 ग्राम दूध में पानी मिलाकर 32 बच्चों में बांटा गयामामला प्रकाश में आने पर संबंधित विभाग ने की कार्रवाई, टीचरों को पड़ी फटकार

उत्तर प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के सभी प्रयासों की पोल खोलती एक और घटना प्रकाश में आई है। मिड-डे-मील में घपलेबाजी कर बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। लापरवाही का नया मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का है। यहां 400 ग्राम दूध में पानी मिलाकर 32 बच्चों को बांट दिया गया। इस जालसाजी का खुलासा बुधवार को विंध्याचल मंडल के मंडलीय समन्वयक एमडीएम के निरीक्षण के दौरान हुआ। मंडलीय समन्वयक ने प्रधानाध्यापक (एमडीएम प्रभारी) के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखा है। 

हिन्दुस्तान में छपी खबर के मुताबिक विंध्याचल मंडल के मंडलीय समन्वयक एमडीएम राकेश तिवारी ने बुधवार को मिर्जापुर के मझवां ब्लॉक में बरैनी गांव के जूनियर हाईस्कूल का दौरा किया। इस दौरान स्कूल में कुल 68 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में केवल 32 मौजूद थे। स्कूल को रसोईं घर का नीरीक्षण किया तो यहां चार सौ ग्राम दूध का सिर्फ एक पैकेट मिला। पूछने पर रसोइयें ने बताया कि चार सौ ग्राम दूध में ही पानी मिलाकर 32 छात्रों में बांटा गया है। 

रसोइयें से मिली जानकारी के बाद मंडलीय समन्वयक ने सहायक अध्यापक प्रकाश नाथ पटेल व सहचर रमेश से पूछताछ की। जानकारी सही मिलने पर उन्होंने निष्ठा ट्रेनिंग में गए प्रधानाध्यापक तेजू को फोन पर कड़ी फटकार लगाई। मिर्जापुर के बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बरैनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दूध का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जाएगी।

मिड-डे-मील में बच्चों को दिया गया था रोटी नमक

मिड-डे-मील को लेकर मिर्जापुर पहले भी बदनाम हो चुका है। इससे पहले जिले के एक प्राथमिक स्‍कूल के अंदर कम से कम 100 बच्‍चों को मिड-डे मील के नाम पर नमक और रोटी बांटा गया था। बच्‍चों को नमक और रोटी बांटे जाने का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। विडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के बाद दो शिक्षकों को सस्‍पेंड किया था। बच्‍चों को नमक बांटने की घटना मिर्जापुर जिले के जमालपुर ब्‍लॉक के सियूर प्राथमिक विद्यालय में हुई थी।

Web Title: water mixed in 400 gram milk distributed in 32 children in mirzapur uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे