कोरोना से बचाव सिखाने बाजार में घूमीं ममता बनर्जी, वीडियो देखें कैसे सिखाया सोशल डिस्टेंसिंग

By रजनीश | Published: March 26, 2020 06:15 PM2020-03-26T18:15:02+5:302020-03-26T18:15:02+5:30

यूरोप में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2,50,000 के पार पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आंकड़े और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों से संकलित एक गणना के अनुसार इस महाद्वीप में वायरस के मामलों की संख्या 258,068 है जिसमें 14,640 मृतकों की संख्या भी शामिल है।

WATCH West Bengal CM Mamata Banerjee directing to practice social distancing in Kolkata market in COVID19 | कोरोना से बचाव सिखाने बाजार में घूमीं ममता बनर्जी, वीडियो देखें कैसे सिखाया सोशल डिस्टेंसिंग

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsममता बनर्जी ईंट से एक तय दूरी पर कुछ घेरे बना कर दिखा रही हैं कि कम से दो लोगों के बीच में इतनी दूरी बनाकर रखें।सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहा जा रहा है कि कम से कम दो लोगों के बीच 1 मीटर या 6 फुट की दूरी बना कर रखें।

कोरोना वायरस के चपेट में भारत ही नहीं विश्व के कई देश शामिल हैं। सभी देश अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ रहे हैं। इसको फैलने से रोकने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। कई अन्य देशों ने भी अपने यहां लॉकडाउन किया। इससे बचाव के कई तरीके भी बताए जा रहे हैं जिनमें सबसे जरूरी अपने घर पर रहना और जरुरी सामान लेने बाहर जा भी रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। इसी सोशल डिस्टेंसिंग को सिखाने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बर्नजी सड़कों पर उतरी हैं। 

ममता बनर्जी अधिकारियों और जरूरी सामान विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक कर रही हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि ममता बनर्जी कोलकाता के जिस बाजार में खड़ी हैं वहां सब्जी की कुछ दुकानें लगी हैं और साथ ही कुछ अधिकारी भी उनके साथ हैं। 

ममता बनर्जी ईंट से एक तय दूरी पर कुछ घेरे बना कर दिखा रही हैं कि कम से दो लोगों के बीच में इतनी दूरी बनाकर रखें। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहा जा रहा है कि कम से कम दो लोगों के बीच 1 मीटर या 6 फुट की दूरी बना कर रखें।

यूरोप में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2,50,000 के पार पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आंकड़े और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों से संकलित एक गणना के अनुसार इस महाद्वीप में वायरस के मामलों की संख्या 258,068 है जिसमें 14,640 मृतकों की संख्या भी शामिल है। इटली में संक्रमण के 74,386 मामले है और स्पेन में 56,188 मामले है।

Web Title: WATCH West Bengal CM Mamata Banerjee directing to practice social distancing in Kolkata market in COVID19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे