लाइव न्यूज़ :

इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए, वार्ता अभी पूरी नहीं?, चिराग पासवान के बाद उपेंद्र कुशवाहा नाराज, वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 11, 2025 14:18 IST

अगर हमें कम से कम 15 सीट मिलती हैं तो हम आठ-नौ सीट आसानी से जीत सकते हैं और एक मान्यता प्राप्त पार्टी बन सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देवार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए...! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझे नहीं पता।इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए।

पटनाः राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीटों पर बातचीत अभी अधूरी है। कई चैनल खबर चला रहे हैं कि सीटों पर सहमति से बातचीत हो गई है, लेकिन ये सच नहीं है। सच ये है कि बातचीत का सिलसिला अभी जारी है। बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है। अगले दौर की बातचीत दिल्ली में होगी। सीटों की संख्या को लेकर जहां चर्चा की ज़रूरत होगी, हम चर्चा करेंगे। कुशवाहा ने बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर असंतोष की अटकलों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए...! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझे नहीं पता।

अगर कोई खबर प्रसारित करवा रहा है तो यह छल है, धोखा है।’’ इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि वह अपनी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को ‘‘सम्मानजनक संख्या में सीट’’ दिए जाने का ‘‘दावा नहीं, अनुरोध कर रहे हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा था कि अगर पार्टी को सम्मानजनक सीट नहीं मिलीं तो वह संभवत: चुनाव नहीं लड़ेगी।

मांझी ने कहा था, ‘‘अगर हमें कम से कम 15 सीट मिलती हैं तो हम आठ-नौ सीट आसानी से जीत सकते हैं और एक मान्यता प्राप्त पार्टी बन सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह हमारे और हमारी पार्टी के लिए अपमान होगा।’’ उन्होंने कहा था कि गठन के 10 साल बाद भी उनकी पार्टी अब तक मान्यता प्राप्त नहीं बन पाई है।

उन्होंने कहा था, ‘‘मैं राजग की लंबे समय से मदद कर रहा हूं। इसलिए मैं यह निवेदन कर रहा हूं, दावा नहीं। अगर हमें सम्मानजनक संख्या में सीट नहीं मिलती हैं तो हम चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन फिर भी राजग उम्मीदवारों के लिए काम करते रहेंगे।’’ इसी बीच, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पहले करीब 20-22 सीट पर सहमत हुई थी।

लेकिन अब कथित तौर पर कम से कम 25 और सीट मांग रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि लोजपा (रामविलास) को कम से कम 45 सीट मिलनी चाहिए। राजग के सूत्रों के अनुसार, प्रमुख सहयोगियों जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी के क्रमश: 102 और 101 सीट पर चुनाव लड़ने की संभावना है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘राजग में सब ठीक है... सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की सूची को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व एक-दो दिन में करेगा।’’ बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे तथा मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

टॅग्स :बिहार विधानसभा चुनाव 2025उपेंद्र कुशवाहाजीतन राम मांझीचिराग पासवानबिहारनीतीश कुमारनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराज्यसभा में राजद को हो जाएगा सफाया, राजद के पास वर्तमान में पांच और कांग्रेस के पास एक सीट

भारतBihar Elections Results: बिहार के 15 जिलों में महागठबंधन का नहीं खुल सका खाता, एनडीए ने कर दिया सूपड़ा साफ

भारतलालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और चप्पल से पीटने जाने की खबर पर गरमायी बिहार की सियासत

भारतBihar Govt Formation: एनडीए ने नीतीश कैबिनेट के लिए तैयार किया यह फॉर्मूला, सहयोगी दल को इतने विधायकों पर दिया जाएगा एक मंत्री पद

भारतबिहार में एनडीए की हुई बंपर जीत के बाद नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी की उपलब्धता के अनुसार तय होगा शपथग्रहण समारोह की तारीख

भारत अधिक खबरें

भारतचुनावों में पैसे बांटे जाते हैं, पैसे लेने के बाद भी मतदाता अपनी इच्छा से वोट देते, प्रफुल्ल पटेल ने राजनीतिक विवाद किया खड़ा

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लालू परिवार में कलह हुई तेज, पार्टी के टूटने की भी जताई जाने लगी है संभावना

भारतकहां हैं प्रशांत किशोर? बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद मीडिया से बनाई दूरी

भारत"मेरी किडनी को गंदा बोला", रोहिणी आचार्य का छलका दर्द, भावुक पोस्ट वायरल

भारतRoad Accident: जोधपुर में टेंपो-ट्रक की भिड़ंत, 6 यात्रियों की मौत; 14 घायल