BrahMos missile: ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को 'रात के अँधेरे में दिन का उजाला' दिखा दिया, राजनाथ सिंह ने भुज से ललकारा, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 16, 2025 12:53 IST2025-05-16T12:42:35+5:302025-05-16T12:53:27+5:30
BrahMos missile: उच्च जोश और ऊर्जा को देखकर उत्साह महसूस कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे।

Defence Minister Rajnath Singh
भुजः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात के भुज वायुसेना स्टेशन का दौरा किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान भी ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत मान चुका है। हमारे देश में एक पुरानी कहावत है, 'दिन में तारे देखना।' भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को 'रात के अँधेरे में दिन का उजाला' दिखा दिया।" भुज एयर बेस पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कल ही मैंने श्रीनगर में हमारे बहादुर सेना के जवानों से मुलाकात की थी। आज मैं यहां वायु योद्धाओं से मिल रहा हूं। कल मैं उत्तरी क्षेत्र में हमारे जवानों से मिला था और आज मैं देश के पश्चिमी भाग में वायु योद्धाओं और अन्य सुरक्षा कर्मियों से मिल रहा हूं। मैं दोनों मोर्चों पर उच्च जोश और ऊर्जा को देखकर उत्साह महसूस कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे।
#WATCH | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "...Even Pakistan has accepted the power of BrahMos missile. There is an old saying in our country, "Din mein taare dekhna." Made in India BrahMos missile showed 'raat ke andhere mein din ka ujala' to Pakistan..."… pic.twitter.com/7iCwQ9X9fS
— ANI (@ANI) May 16, 2025
#WATCH | Gujarat: Speaking at Bhuj Air Base, Defence Minister Rajnath Singh says, "....Bhuj was witness to our victory against Pakistan in 1965, and today again it has been witness to our victoryagainst Pakistan... I feel proud to be present here." pic.twitter.com/qjs8MLwsdn— ANI (@ANI) May 16, 2025
भुज एयर बेस पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भुज 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह था और आज फिर यह पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह बना है... मुझे यहां उपस्थित होकर गर्व महसूस हो रहा है। यह स्टेशन पिछले सप्ताह पाकिस्तानी सेना द्वारा निशाना बनाए गए केंद्रों में से एक था।
#WATCH | Gujarat: Speaking at Bhuj Air Base, Defence Minister Rajnath Singh says, "Only yesterday, I met our brave Army personnel in Srinagar. Today, I am meeting the air warriors here. Yesterday, I met our jawans in the northern region, and today I am here in the western part of… pic.twitter.com/U91BKOHrbR
— ANI (@ANI) May 16, 2025
#WATCH | At Bhuj Air Force Station, Defence Minister Rajnath Singh says, "Whatever you did during #OperationSindoor, has made all Indians proud - whether they are in India or abroad. Just 23 minutes were enough for the Indian Air Force to crush terrorism being nurtured in… pic.twitter.com/9u2WqnVnly— ANI (@ANI) May 16, 2025
भुज एयरफोर्स स्टेशन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ भी किया, उससे सभी भारतीयों को गर्व हुआ है - चाहे वे भारत में हों या विदेश में। पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए सिर्फ 23 मिनट ही काफी थे। मेरा मानना है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से प्राप्त धन का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर खर्च करेगा....भारत चाहता है कि आईएमएफ पाकिस्तान को दिए जाने वाले वित्त पोषण पर पुनर्विचार करे।
#WATCH | #OperationSindoor | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "It would not be incorrect for me to say that the duration people take to have breakfast, you used that duration to deal with enemies. You dropped missiles by going to the land of enemies. Its echo did… pic.twitter.com/ET8F1kjcoq
— ANI (@ANI) May 16, 2025
#WATCH | | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "Indian Air Force assumed a very impactful role in #OperationSindoor and it is being appreciated not only in this country but also in the countries of the world. In this Operation, you not only dominated the enemies but… pic.twitter.com/H1j4tahq5y
— ANI (@ANI) May 16, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर ही होगी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कश्मीर की अपनी पहली यात्रा पर आए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत सशस्त्र बलों की मदद से जल्द ही क्षेत्र से आतंकवाद का सफाया कर देगा।
#WATCH | Bhuj, Gujarat | Defence Minister Rajnath Singh says, "#OperationSindoor is not over yet. Whatever happened was just a trailer. When the right time comes, we will show the full picture to the world." pic.twitter.com/13BHeIZgkS
— ANI (@ANI) May 16, 2025
#WATCH | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "We have kept Pakistan on probation. If its behavior improves, then okay, otherwise, it will be given strictest punishment..." pic.twitter.com/FtKa3V04hx— ANI (@ANI) May 16, 2025