WATCH Bihar Bridge Collapses: भागलपुर में बह गया एक और पुल, चौखंडी ब्रिज गंगा नदी में?, कई गांव का संपर्क टूटा, देखें वीडियो
By एस पी सिन्हा | Published: October 3, 2024 04:50 PM2024-10-03T16:50:55+5:302024-10-03T16:51:41+5:30
WATCH Bihar Bridge Collapses: पुल के ध्वस्त होने से बाखरपुर, बाबूपुर, मोहनपुर और गोविंदपुर सहित कई गांव का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
WATCH Bihar Bridge Collapses: बिहार में पुल-पुलियों के गिरने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। गुरुवार को एक और पुलिया गंगा नदी का तेज बहाव बर्दाश्त न कर सकी और धारा के साथ निकल चली। पुलिया गिरने की यह घटना भागलपुर जिले में पीरपैंती के चौखंडी में हुई है। पुल पीरपैंती बाजार से बाखरपुर होते हुए बाबूपुर जाने वाली सड़क के बीच चौखंडी के पास थी। पुल के जर्जर होने के बाद चार महीना पहले ही इस पुल पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के दौरान पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
पुल के ध्वस्त होने से बाखरपुर, बाबूपुर, मोहनपुर और गोविंदपुर सहित कई गांव का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। वहीं पुल के ध्वस्त होने के बाद बाद से इलाके में अफरातफरी की स्थिति मच गई। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी ने कराया था। सूचना मिलते ही बाखरपुर थाना के पुलिस मौके पहुंची।
बताया जा रहा है कि बारिश और गंगा के रौद्र रूप धारण करने से पुलिया पर दबाव ज्यादा बढ़ गया और वह इसे झेल नहीं पाई। पुलिया को पहले से जर्जर घोषित किया जा चुका था। पीरपैंती में पिछले 15 दिनों में पुल या पुलिया गिरने या बहने की यह तीसरी घटना है। पुलिया के बह जाने से अब लोगों के पैदल आने जाने पर भी आफत आ गई है। घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।