लाइव न्यूज़ :

WATCH Bihar Bandh: कफन ओढ़कर बिहार बंद में निकले सांसद पप्पू यादव?, सड़क पर उतरे छात्र, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 12, 2025 1:27 PM

WATCH Bihar Bandh: सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद बुलाया है। पटना में छात्र हल्ला बोल रहे हैं और जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देपप्पू यादव के बिहार बंद को भीम आर्मी और एआईएमआईएम ने समर्थन किया है।बंद के दौरान पप्पू यादव के समर्थक रेल और सड़क को अवरोध कर रहे हैं।निर्दलीय सांसद पप्पू यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमला कर रहे हैं।

WATCH Bihar Bandh: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमला कर रहे हैं। आज बिहार बंद है। सांसद यादव आज पटना में कफन ओढ़कर निकले और हल्ला बोला। यादव ने बिहार बंद बुलाया है। पटना में छात्र हल्ला बोल रहे हैं और जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। पप्पू यादव के बिहार बंद को भीम आर्मी और एआईएमआईएम ने समर्थन किया है। बंद के दौरान पप्पू यादव के समर्थक रेल और सड़क को अवरोध कर रहे हैं।

पप्पू यादव ने बिहार के सभी विपक्षी राजनीतिक दलों, खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बंद का समर्थन करने की अपील की है। पप्पू यादव ने इसके साथ ही ये भी प्रस्ताव रखा कि अगर तेजस्वी यादव बिहार बंद का नेतृत्व करते हैं तो वो उनके साथ खड़े रहेंगे। इससे पहले उन्होंने बिहार के नए राज्यपाल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को रखा था।

राज्यपाल से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पप्पू यादव ने बिहार बंद के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी विपक्षी दलों से इस बंद में सहयोग की अपील की।

खासतौर पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से आग्रह किया कि वे आगे आकर छात्रों के हक के लिए अपनी आवाज उठाएं। इसके साथ ही पटना हाईकोर्ट में पप्पू यादव ने 150 पेज का पिटीशन फाइल किया है। छात्रों पर जो केस हुआ है, उसके लिए अलग से पिटीशन फाइल किया गया है। लाठी चार्ज के लिए भी अलग से पिटीशन फाइल किया गया है।

पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीपीएससी के इस आंदोलन को खत्म करने में कोचिंग माफिया का हाथ रहा है। प्रशांत किशोर पर पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि इस नये सत्याग्रही ने आंदोलन को खत्म कर दिया। प्रशांत किशोर के अस्पताल जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि हमने कोरोना में इतने दिनों लोगों की मदद की हम कभी अस्पताल नहीं गए।

उन्होंने कहा कि मेदांता पर जांच हो, मेदांता के मालिक पर केस हो, जो डॉक्टर बुलेटिन जारी कर रहा है, वह फर्जी तरीके से बुलेटिन जारी कर रहा है। वाईवी गिरी को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि लॉयर का काम ही है झूठ सच बोलना। वह हमेशा झूठ सच बोलते रहते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी मुद्दा नहीं है, मुद्दा है पेपर लीक।

कई परीक्षाओं का पेपर लीक होते रहा है। जब भी पेपर लीक होता है तब संजीव मुखिया हो या फिर कोई और सभी परीक्षा माफियाओं का संबंध बड़े राजनीतिक नेताओं से होता रहा है। हमलोग ने निर्णय लिया है कि 31 मार्च को खुलने वाले सदन को हम किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे। हमारी मांग है कि पेपर लीक मामले पर चर्चा हो कि देश में पेपर लीक कब बंद होगा।

टॅग्स :पप्पू यादवबिहारबिहार लोक सेवा आयोगपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आदित्य ठाकरे को दी अपनी उम्र का ख्याल करने की सलाह, कहा- पहले अपनी पार्टी संभालें

भारतBihar Elections 2025: 17 महीनों वाली तेज तर्रार राजद सरकार आ रही है?, घोड़े पर सवार और हाथ में लालटेन लिए निकले तेजस्वी यादव

भारतक्या लालू प्रसाद यादव भविष्यवक्ता हैं?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पूछा-अपना भविष्य क्यों नहीं बताते घर में क्या चल रहा है?

भारतBPSC Exam Protest: कोचिंग संचालक खान सर के आरोपों पर आयोग ने दिया जवाब?, बीपीएससी ने कहा- सोशल मीडिया पर भ्रम मत करो

भारतFact Check: फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रचार कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया?, भीड़ में सेना के जवानों पर जूते फेंककर महाकुंभ से जोड़ा, जानें सच्चाई

भारत अधिक खबरें

भारतUP: राजनाथ सिंह ने गडकरी संग लखनऊ में दो फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, सीएम योगी भी मौजूद, गडकरी बोले- यूपी अब अब बीमारू राज्य नहीं

भारतMaha Kumbh 2025 Breaks Record: 14 फरवरी तक 50 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके डुबकी?, टूटे सभी रिकॉर्ड, देखें वीडियो, योगी सरकार ने किया एक्स पर पोस्ट

भारतAAP leader Satyendar Jain: हार के बाद झटके पर झटका?, फिर से मुसीबत में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से मांगी मंजूरी

भारतबिहार में कांग्रेस उत्थान का मतलब राजद का पतन?, हर विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी को कमजोर सीट देते हैं राजद प्रमुख लालू यादव, 70 सीटों पर लड़ने की तैयारी

भारतDelhi New CM: मंत्री पद को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे भाजपा नेता?, आतिशी ने कहा- 6 दिन के बाद मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह नहीं