पाकिस्तान में 100 किमी अंदर तक आतंकियों को मारा, अमित शाह ने कहा-जैश-ए-मोहम्मद-लश्कर-ए-तैयबा मुख्यालय को किया नष्ट, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 17, 2025 19:29 IST2025-05-17T19:25:00+5:302025-05-17T19:29:11+5:30
आतंकवादियों को हमारी सेना का जवाब ऐसा था कि उसने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक के शिविरों को नष्ट कर दिया।

photo-ani
गांधीनगरः गुजरात के गांधीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वावोल में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन में भाग लिया। शाह ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमलों का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि दुनिया हैरान है और पाकिस्तान डरा हुआ है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को नष्ट कर दिया गया...हमने 9 ऐसे स्थलों को नष्ट कर दिया जहां आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था और उनके ठिकाने थे...आतंकवादियों को हमारी सेना का जवाब ऐसा था कि उसने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक के शिविरों को नष्ट कर दिया। लेकिन हमने उनके लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया... हमने उनकी हवाई हमले की क्षमता को नष्ट कर दिया।
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat | Union Home Minister Amit Shah says, "...Our military gave a befitting reply to terrorists by attacking 100 km inside Pakistan. Those who planned many international terrorist activities who were hidden in Sialkot and other terrorist camps; 'un sab… pic.twitter.com/0pRUXGhsR5
— ANI (@ANI) May 17, 2025
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat | Union Home Minister Amit Shah inaugurates the newly constructed primary health centre at Pethapur. pic.twitter.com/1w9L9Pv6JE— ANI (@ANI) May 17, 2025
अमित शाह ने कहा कि जब पाकिस्तान ने पूरी पश्चिमी सीमा पर हमला करने का दुस्साहस किया, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा एयर डिफेंस सिस्टम इतना परफेक्ट हो गया है कि कोई भी मिसाइल या ड्रोन भारत की जमीन तक नहीं पहुंच पाया। 100 से ज्यादा खूंखार आतंकियों को मारने के बाद भी पाकिस्तान सोच में पड़ा रहा और हमने उनके 15 एयरबेसों पर हमला किया।
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat | Union Home Minister Amit Shah says, "When Pakistan dared to attack the entire Western border, but under the leadership of PM Modi, our Air Defence System has become so perfect that none of the missiles or drones reached India's land. After killing… pic.twitter.com/9d88aOChKZ
— ANI (@ANI) May 17, 2025
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat | Union Home Minister Amit Shah says, "...Since assuming power, PM Modi has given such a befitting reply to the terrorist attacks that the world is amazed and Pakistan is scared. This time, under Operation Sindoor, the headquarters of the terror… pic.twitter.com/vi2QwRE05m— ANI (@ANI) May 17, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर हमला करके आतंकवादियों को करारा जवाब दिया। जो लोग कई अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गतिविधियों की योजना बना रहे थे, जो सियालकोट और अन्य आतंकवादी शिविरों में छिपे हुए थे। 'उन सबको हमारे बम के धमाकों की गूंज ने एक स्पष्ट संदेश भेजा है' - अगर भारत के लोगों के साथ कोई आतंकवादी गतिविधि होती है, तो जवाब दोगुनी ताकत से दिया जाएगा।