कोलकाता में उगते सूर्य को व्रतियों ने अर्घ्य दिखाया, छठ पूजा का समापन

By भाषा | Published: November 21, 2020 07:27 PM2020-11-21T19:27:52+5:302020-11-21T19:27:52+5:30

Vratis showed arghya to the rising sun in Kolkata, the completion of Chhath Puja | कोलकाता में उगते सूर्य को व्रतियों ने अर्घ्य दिखाया, छठ पूजा का समापन

कोलकाता में उगते सूर्य को व्रतियों ने अर्घ्य दिखाया, छठ पूजा का समापन

कोलकाता, 21 नवंबर छठ पूजा के आखिरी दिन शनिवार प्रात: अपने घरों में पानी के कंटेनरों, तालाबों, नदियों और अन्य जलाशयों के समीप व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न में व्रतियों ने प्रशासन द्वारा तैयार किये गये कृत्रिम जलाशयों के समीप छठ पूजा का विधि-विधान किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से आसपास के तालाबों पर नहीं जाने और घरों में ही छठ मनाने तथा कोविड-19 के रोकथाम से संबंधित स्वास्थ्य नियमों का पालन करने की अपील की थी।

कोलकाता में प्रशासन ने रवींद्र सरोबर और सुभाष सरोबर में अदालती आदेश के चलते पूजा नहीं होने दी।

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को व्यवस्था दी थी कि रवींद्र सरोबर झील में छठ नहीं मनाने दिया जाएगा जबकि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सुभाष सरोबर में छठ मनाने पर रोक लगा दी थी।

मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रशासन के साथ सहयेाग करने और अदालती आदेश का पालन करने की अपील की थी।

शहर में बिहारी समाज के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अदालत के आदेश का पालन करने के लिए सभी को धन्यवाद। कोविड-19 दिशानिर्देशों का हम उल्लंघन नहीं करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vratis showed arghya to the rising sun in Kolkata, the completion of Chhath Puja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे