कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए नौसेना ने उठाए ये बड़े कदम, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने दी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 9, 2020 09:53 PM2020-04-09T21:53:36+5:302020-04-09T21:53:36+5:30

भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5865 पहुंच गई है, जबकि 169 लोगों की मौत हो गई है।

Vital to keep warships free of Covid-19, says Navy chief Admiral Karambir Singh | कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए नौसेना ने उठाए ये बड़े कदम, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने दी जानकारी

नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा नौसेना हर परिस्थिति के लिए तैयार रहे। (फाइल फोटो)

Highlightsएडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि युद्धपोतों और पनडुब्बियों को वायरस से मुक्त रखा जाए।नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि नौसेना के लिए हमने भारत सरकार के साथ मिलकर कुछ उपाय किए हैं।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस महामारी से निपटने के लिए भारतीय नौसेना ने कुछ खास तैयारी की है और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि युद्धपोतों और पनडुब्बियों को वायरस से मुक्त रखा जाए और नौसेना हर परिस्थिति के लिए तैयार रहे।

नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा, 'यह बहुत ही मुश्किल समय है और हम जल्द ही महसूस करने लगे हैं कि खतरा बहुत बड़ा है। नौसेना के लिए हमने भारत सरकार के साथ मिलकर कुछ उपाय किए हैं।'

नेवी चीफ ने कहा, 'खतरे को देखते हुए भर्ती और ट्रेनिंग, ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा, स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं से संबंधित कामों को छोड़कर सभी मूवमेंट पर रोक लगाई गई है।'

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ताजा अपडेट देते हुए बताया कि भारत में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 5865 पहुंच गई है। इनमें 5218 सक्रिय मामले हैं, जबकि 478 ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से 169 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Vital to keep warships free of Covid-19, says Navy chief Admiral Karambir Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे