विश्व भारती के कुलपति ने ऑडियो क्लिप में शिक्षकों पर अप्रिय टिप्पणी की

By भाषा | Published: June 10, 2021 01:10 AM2021-06-10T01:10:37+5:302021-06-10T01:10:37+5:30

Visva Bharati vice-chancellor made unpleasant remarks on teachers in audio clip | विश्व भारती के कुलपति ने ऑडियो क्लिप में शिक्षकों पर अप्रिय टिप्पणी की

विश्व भारती के कुलपति ने ऑडियो क्लिप में शिक्षकों पर अप्रिय टिप्पणी की

कोलकाता, नौ जून सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप सामने आया है जिसमें विश्व-भारती विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती को एक डिजिटल बैठक के दौरान संकाय के एक वर्ग के खिलाफ कुछ अप्रिय टिप्पणियां करते हुए कथित रूप से सुना जा सकता है।

‘पीटीआई-भाषा’ ने ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की जांच नहीं की है। वहीं विश्व भारती विश्वविद्यालय संकाय संघ (वीबीयूएफए) ने मांग की कि चक्रवर्ती संकाय के कुछ सदस्यों के खिलाफ अपनी कथित टिप्पणियों के लिए माफी मांगें, जो एक विशेष संगठन से संबंधित हैं।

केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। मंगलवार को एक बैठक के दौरान, कुलपति ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि उन संकाय सदस्यों को एनएएसी का विश्वविद्यालय में होने वाले दौरे या उत्तराखंड के रामगढ़ में विश्वविद्यालय के आगामी परिसर को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है।

उन्होंने कहा कि वे अपनी शिकायतों के लिए उपयुक्त मंच से भी संपर्क नहीं करेंगे।

कुलपति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें पता है कि "ये लोग बैठक में फिर से मेरी बात रिकॉर्ड कर रहे हैं ताकि यदि आवश्यक हो तो क्लिप को लीक किया जा सके.... वे बहुत निम्न स्तर की मानसिकता वाले लोग हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Visva Bharati vice-chancellor made unpleasant remarks on teachers in audio clip

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे