वायरस: न्यायालय ने अनेक कर्मचारियों के संक्रमित पाये जाने के बीच अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी किये

By भाषा | Published: April 14, 2021 07:32 PM2021-04-14T19:32:33+5:302021-04-14T19:32:33+5:30

Virus: Court issued additional guidelines amid multiple employees being found infected | वायरस: न्यायालय ने अनेक कर्मचारियों के संक्रमित पाये जाने के बीच अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी किये

वायरस: न्यायालय ने अनेक कर्मचारियों के संक्रमित पाये जाने के बीच अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी किये

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल उच्चतम न्यायालय के कई कर्मचारियों के कुछ दिन के भीतर कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद इसके परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाये गये हैं।

शीर्ष अदालत के प्रशासन ने कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी किये हैं।

नये दिशानिर्देशों के तहत उच्चतम न्यायालय के परिसरों में आने वाले लोगों में यदि कोविड-19 का कोई लक्षण दिखाई देता है तो उनकी रैपिड/आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी। इनमें रजिस्ट्री स्टाफ, समन्वय एजेंसियों के कर्मी, वकील और उनके कर्मचारी शामिल हैं।

दिशानिर्देशों में सभी के लिए मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाकर रखने और बार-बार हाथ धोने जैसे नियमों का पालन जरूरी बताया गया है।

दिशानिर्देश मंगलवार को जारी किये गये थे लेकिन उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर बुधवार को डाले गये। इनमें कहा गया है कि एक समय में लिफ्ट में तीन से अधिक लोग नहीं रहने चाहिए और लिफ्ट का इस्तेमाल केवल ऊपर जाने के लिए होगा। नीचे आने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Virus: Court issued additional guidelines amid multiple employees being found infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे