ग्रेटर नोएडा में कॉलेज में सिगरेट पीने को लेकर छात्रों और गार्ड्स के बीच जोरदार झड़प, 30 से अधिक हिरासत में लिए गए

By भाषा | Published: June 5, 2023 01:52 PM2023-06-05T13:52:10+5:302023-06-05T13:58:28+5:30

ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों और छात्रों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Violent clash between students and guards over cigarette smoking in Greater Noida college | ग्रेटर नोएडा में कॉलेज में सिगरेट पीने को लेकर छात्रों और गार्ड्स के बीच जोरदार झड़प, 30 से अधिक हिरासत में लिए गए

ग्रेटर नोएडा में कॉलेज में सिगरेट पीने को लेकर छात्रों और गार्ड्स के बीच जोरदार झड़प, 30 से अधिक हिरासत में लिए गए

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में निजी सुरक्षा कर्मियों तथा छात्रों के बीच झड़प के बाद 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के मुंशी प्रेमचंद छात्रावास में रहने वाले छात्र कथित तौर पर सिगरेट पी रहे थे जिसका सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया।

उन्होंने बताया, ‘‘दोनों पक्षों के बीच रविवार रात करीब साढ़े दस बजे इसे ले कर विवाद हुआ और फिर झड़प हुई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी है जिसकी जांच की जा रही है।’’

अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में सुरक्षाकर्मी तथा छात्र दोनों शामिल हैं। फिलहाल ये साफ नहीं है कि हिरासत में लिए गए लोगों में कितने छात्र और कितने गार्ड हैं। उन्होंने बताया कि घटना थाना इकोटेक- वन क्षेत्र की है, मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं तथा और लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है।

Web Title: Violent clash between students and guards over cigarette smoking in Greater Noida college

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे