Vinesh Phogat appeal: विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं! अपील पर इस समय तक आएगा फैसला, सुनवाई हो गई है पूरी
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 10, 2024 04:51 PM2024-08-10T16:51:23+5:302024-08-10T16:52:25+5:30
Vinesh Phogat appeal: पेरिस ओलंपिक में वजन 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण फाइनल से अयोग्य ठहराई गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में अपील की थी।
Vinesh Phogat appeal: पेरिस ओलंपिक में वजन 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण फाइनल से अयोग्य ठहराई गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में अपील की थी। इस पर आज शाम तक फैसला आ सकता है। जानकारी के अनुसार शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे) फैसला किया जाएगा। ये खबर पीटीआई ने दी है।
विनेश फोगट ने शुक्रवार, 9 अगस्त को अपील की थी। अदालत ने संयुक्त राज्य अमेरिका की स्वर्ण पदक विजेता सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ अपने अंतिम मैच की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विनेश की अपील को स्वीकार कर लिया।
सीएएस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि ओलंपिक खेलों से संबंधित सीएएस मध्यस्थता नियमों के अनुच्छेद 18 के तहत, सीएएस एड हॉक डिवीजन के अध्यक्ष ने पैनल को 10 अगस्त 2024 को शाम 6:00 बजे (पेरिस समय) तक निर्णय देने के लिए समय सीमा बढ़ा दी है। यह तब हुआ जब एड हॉक डिवीजन, जिसे विशेष रूप से ओलंपिक के दौरान विवादों को निपटाने के लिए स्थापित किया गया था, ने कहा कि पेरिस खेलों के अंत यानी रविवार तक निर्णय हो जाना चाहिए।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती 50 किलोवर्ग में विनेश फोगाट को वजन अधिक पाये जाने के कारण अयोग्य करार दिया गया था। विनेश ने जापान की युई सुसाकी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल से पहले वाली रात को विनेश का वजन बढ़कर 52.7 किलोग्राम हो गया था। विनेश ने अपना वजन 50 किलोग्राम से कम करने के लिए बुधवार को वजन घटाने से पहले अपने कुछ बाल काटे और खून निकाला। हालांकि तमाम प्रयास निरर्थक साबित हुए। ओलंपिक समिति ने विनेश को खेलने की इजाजत नहीं दी थी। इस फैसले से निराश विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा भी कर दी है।