अजीत डोभाल की टीम में शामिल हुए विक्रम मिसरी, बने उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
By रुस्तम राणा | Published: December 27, 2021 09:06 PM2021-12-27T21:06:17+5:302021-12-27T21:08:12+5:30
1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी मिसरी पंकज सरन की जगह लेंगे। जो 31 दिसंबर, 2021 को पद छोड़ेंगे।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोमवार को चीन मामले के विशेषज्ञ और देश के पूर्व राजदूत विक्रम मिसरी को NSAअजीत डोभाल की टीम में शामिल किया है। मोदी सरकार के द्वारा उन्हें उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। सोमवार को उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया।
1989 बैच के IFS अफसर हैं विक्रम मिसरी
1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी मिसरी पंकज सरन की जगह लेंगे। जो 31 दिसंबर, 2021 को पद छोड़ेंगे। सरन रूस के पूर्व दूत थे। चीन में भारतीय राजदूत के रूप में मिसरी के तीन साल का कार्यकाल इसी महीने खत्म हुआ था, उनकी जगह प्रदीप कुमार रावत ने चीन में भारत के दूत के रूप में पदभार संभाला है।
पहले भी पीएमओ में काम कर चुके हैं मिसरी
मिसरी पहले भी प्रधानमंत्री कार्यालय में काम कर चुके हैं और वे इंडो पैसिफिक में रणनीतिक माहौल से अच्छी तरह वाकिफ हैं। विक्रम मिश्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे। अन्य दो डिप्टी एनएसए राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसलगीकर हैं।
Former Indian envoy to China Vikram Misri was today appointed deputy national security adviser in the national security council secretariat.
— ANI (@ANI) December 27, 2021
चीन में नए भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार धारा प्रवाह बोलते हैं चीनी भाषा
वहीं चीन में नियुक्त होने वाले नए राजदूत प्रदीप कुमार रावत भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वे नीदरलैंड में भारत के राजदूत थे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक वे धाराप्रवाह चीनी भाषा बोलते हैं। उन्होंने 2014 से 2017 तक दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय के पूर्व एशिया संभाग में संयुक्त सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं।