आर्थिक पैकेज पर बधाई देते हुए विजय माल्या ने सरकार से कहा, 'बिना शर्त प्लीज मेरे से भी पैसे लें और सारे केस खत्म करें'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 14, 2020 10:12 AM2020-05-14T10:12:57+5:302020-05-14T10:12:57+5:30

शराब कारोबारी विजय माल्या भारत में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है, उसपर करीब 9 हजार करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का आरोप है। विजय माल्या लंबे समय से लंदन में ही है।

Vijay Mallya says Please Take My Money Unconditionally And Close case | आर्थिक पैकेज पर बधाई देते हुए विजय माल्या ने सरकार से कहा, 'बिना शर्त प्लीज मेरे से भी पैसे लें और सारे केस खत्म करें'

Vijay Mallya (File Photo)

Highlightsविजय माल्या पर 9 हजार करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का आरोप है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना वायरस से पस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है।

नई दिल्ली: भारत में अपने प्रत्यर्पण की लड़ाई लड़ रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विजय माल्या ने सरकार से 100 फीसदी कर्ज चुकाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने और उसके खिलाफ चल रहे मामले को बंद करने की भी अपील की है। विजय माल्या ने आज (14 मई) ट्वीट करते हुए लिखा, ''कोविड-19 राहत पैकेज के लिए सरकार को बधाई। वे जितना चाहे उतनी करेंसी छाप सकते हैं। लेकिन मेरे जैसे एक छोटे से सहयोगकर्ता (contributor) की पेशकश स्वीकार करनी  चाहिए जो सरकारी बैंकों ( स्टेट बैंक) के लोन का 100% वापसी करना चाहता है। आखिर कब तक इसे नजरअंजदाज किया जाएगा। मुझसे सारा पैसा बिना शर्त के लिए लीजिए और मामला खत्म कीजिए।''

विजय माल्या ने अप्रैल में भी सरकार ने कर्ज लेने की अपील की थी। 

विजय माल्या की ओर से कई बार ऐसे ट्वीट किए जा चुके हैं जिसमें उसने अपील की है कि वह बैंक से लिया हुआ सारा पैसा चुकाना चाहता है। 

विजय माल्या बंद हो चुकी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के प्रवर्तक हैं, और 9 हजार करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी और धन शोधन मामले में उनकी तलाश है। इस महीने की शुरुआत में विजय माल्या ने भारत प्रत्यर्पण के लिए लंदन हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना वायरस से पस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है। जिसमें देश के हर अलग-अलग विभागों को आर्थिक मदद दी जाएगी। 

Web Title: Vijay Mallya says Please Take My Money Unconditionally And Close case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे