Coronavirus Lockdown: विजय माल्या ने फिर मांगी केंद्र सरकार से मदद, कहा- 'लॉकडाउन के बावजूद अपने कर्मचारियों को दे रहा हूं वेतन'

By मनाली रस्तोगी | Published: March 31, 2020 11:55 AM2020-03-31T11:55:05+5:302020-03-31T11:55:05+5:30

विजय माल्या (Vijay Mallya) द्वारा हाल ही में किए गए ट्वीट में उधार ली गई राशि का 100 प्रतिशत बैंकों को वापस करने की बात कही गई है। इसमें ये भी कहा गया है कि बैंक पैसे वापस लेने में किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

Vijay Mallya during Coronavirus Lockdown says Paying My Employees Despite Lockdown | Coronavirus Lockdown: विजय माल्या ने फिर मांगी केंद्र सरकार से मदद, कहा- 'लॉकडाउन के बावजूद अपने कर्मचारियों को दे रहा हूं वेतन'

विजय माल्या ने कहा- लोन ली गई राशि का 100 प्रतिशत भुगतान बैंकों को वापस करने के लिए तैयार हूं (फाइल फोटो)

Highlightsविजय माल्या ने कहा- किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा उधार ली गई राशि का 100 प्रतिशत भुगतान करने के लिए तैयार हूं।विजय माल्या का ट्वीट- लॉकडाउन की वजह से काम ठप, फिर भी अपने कर्मचारियों को दे रहा हूं पैसा।

नई दिल्ली: भारत में भगोड़े घोषित किए जा चुके शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, इस बार फिर उन्होंने कहा है कि वो किंगफिशर एयरलाइंस का पूरा कर्ज उतारने को तैयार हैं, लेकिन बैंक और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनकी मदद नहीं कर रहे हैं। माल्या द्वारा हाल ही में किए गए ट्वीट में उधार ली गई राशि का 100 प्रतिशत बैंकों को वापस करने की बात कही गई है। इसमें ये भी कहा गया है कि बैंक पैसे वापस लेने में किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
 
विजय माल्या ने ट्वीट कर लिखा, 'किंग फिशर एयरलाइंस द्वारा उधार ली गई राशि का 100 प्रतिशत भुगतान करने के लिए मैंने बैंकों को बार-बार प्रस्ताव दिए हैं। न तो बैंक पैसे लेने को तैयार हैं और न ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मेरे अटैचमेंट को रिलीज करने के लिए तैयार हैं, जो उन्होंने बैंकों के इशारे पर अटैच की थी। मुझे उम्मीद है कि संकट के इस समय पर वित्त मंत्री मेरी बात सुनेंगी।' 

इसके अलावा माल्या ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) की बात की है। माल्या ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पूरे देश को भारत सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है। ऐसा कभी किसी ने नहीं सोचा था। इसका हम सम्मान करते हैं। मगर इसके कारण मेरी सभी कंपनियों का काम ठप हो गया है। सभी तरह की मैन्युफैक्चरिंग भी बंद है। इसके बावजूद हम अपने कर्मचारियों को घर नहीं भेज रहे हैं और उसकी कीमत चुका रहे हैं। हमारी मदद सरकार को करनी होगी।'

उन्होंने लोगों से घर में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की और कहा कि वह भी ऐसा ही कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कोविड-19 (COVID-19) ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसकी चपेट में आने के कारण कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि कई अभी भी संक्रमित हैं। भारत में भी इस महामारी का प्रकोप जारी है। इसकी वजह से देश में अब तक कुल 1251 संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 102 ठीक हो गए हैं।

Web Title: Vijay Mallya during Coronavirus Lockdown says Paying My Employees Despite Lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे